W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

मारुति सुजुकी ने अपडेट की ब्रेजा कार, Creta, Seltos कार को मिलेगी टक्कर

नई ब्रेजा: 6 एयरबैग और 360 डिग्री कैमरा के साथ लॉन्च

05:24 AM Feb 15, 2025 IST | Himanshu Negi

नई ब्रेजा: 6 एयरबैग और 360 डिग्री कैमरा के साथ लॉन्च

मारुति सुजुकी ने अपडेट की ब्रेजा कार  creta  seltos कार को मिलेगी टक्कर
Advertisement

मारुति सुजुकी ने अपनी दमदार गाड़ी ब्रेजा को अपडेट कर दिया है। ब्रेजा के नए अपडेट में कई नए फीचर शामिल किए गए है साथ ही कीमत में भी इजाफा किया गया है। पहले ब्रेजा के सिर्फ टॉप मॉडल में सेफ्टी के लिए 6 एयर बैग मिलते थे लेकिन अब ब्रेजा के सभी वेरिएंट में 6 एयर बैग दिए गए है। ब्रेजा के नए अपडेटेड मॉडल की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 8.69 लाख रूपये से शुरू होती है।

ब्रेजा के फीचर और इंजन

ब्रेजा के नए मॉडल में दमदार 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 103 Bhp की पावर और 137 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कंपनी का दावा है कि मैनुअल इंजन में ब्रेजा 20.15 km पर लीटर की माइलेज देगी। पेट्रोल इंजन के साथ ही ब्रेजा का CNG वेरिएंट भी भारतीय बाजार में मौजूद है। नए ब्रेजा में सेफ्टी पर खासकर ध्यान दिया गया है जिससे कार के सभी वेरिएंट में 6 एयर बैग दिए गए है, 360 डिग्री कैमरा, पार्किंग सेंसर और वायरलैस चार्जिंग जैसे फीचर दिए गए है।

ब्रेजा के वेरिएंट और कीमत

ब्रेजा में पेट्रोल के साथ ही CNG का विकल्प भी मौजूद है। पेट्रोल के बेस मॉडल  LXI की एक्स शोरूम कीमत 8.69 लाख रूपये से शुरु होती है। वहीं टॉप मॉडल की ZXI प्लस की एक्स शोरूम कीमत 13.98 लाख रूपये से शुरु होती है। CNG वेरिएंट की बात करें तो बेस मॉडल  की एक्स शोरूम कीमत 9..64 लाख रूपये से शुरु होती है और टॉप मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 12.21 लाख रूपये से शुरु होती है।

Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
Advertisement
×