Maruti Suzuki Victoris Live: सेफ्टी के साथ हाईटेक फीचर का संगम, Creta, Nexon ,Seltos का बाजार होगा बंद!
Maruti Suzuki Victoris Live: Maruti ने भारतीय बाजार में कई शानदार कार को पेश किया है। अब कंपनी ने एक और नई कार को बाजार में पेश कर दिया है। बता दें कि इस कार का नाम Victoris दिया गया और कार में शानदार लुक, 5 स्टार की रेटिंग और कई हाइटेक फीचर को शामिल किया गया है। आज इस कार को लाइव इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया है। आईए विस्तार से जानते है कार के इंजन और फीचर के बारे में...
Maruti Suzuki Victoris Features
आज लाइव के दौरान कार को पेश किया गया है और फीचर के जानकारी साझा की है। बता दें कि इस कार में 64 कलर की Ambient Lighting, powered tailgate, Alexa, Voice assistant support, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 60W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, सनरूफ, वेंटिलेटड सीट्स समेत 60 कनेक्टेड फीचर दिए गए है।
Maruti Suzuki Victoris Engine
Victoris कार में शानदार फीचर के साथ ही तीन इंजन के विकल्प दिए गए है। जानते है सभी के बारे में विस्तार से..
- पहला 1.5 लीटर, 4 सिलेंडर का हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह 103 HP की पावर जनरेट करता है।
- दूसरा 1.5 लीटर, 3 सिलेंडर का हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह 116 HP की पावर जनरेट करता है।
- तीसरा 1.5 लीटर, 4 सिलेंडर का हाइब्रिड CNG इंजन दिया गया है। यह 89 HP की पावर जनरेट करता है।
Maruti Suzuki Victoris Live
Victoris कार भारतीय बाजार में धूम मचाने के लिए तैयार है। कई शानदार फीचर और तीन इंजन के विकल्प के साथ ही इस कार में 10 कलर के विकल्प दिए गए है। Arctic White, Splendid Silver, Eternal Blue, Sizzling Red, Magma Grey, Bluish Black and Mystic Green के साथ ही डुअल टोन कलर में Eternal Blue with Black Roof, Sizzling Red with Black Roof and Splendid Silver with Black Roof के साथ दिए गए है।
ALSO READ: Maruti Suzuki New SUVs: लीक हो गया मारुति की नई एसयूवी का नाम, जानें कब लॉन्च होगी ये कार?