Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मैरीकॉम क्वार्टर फाइनल में, स्वीटी बूरा बाहर

छह बार की चैम्पियन एम सी मैरी कॉम (51 किग्रा) ने मंगलवार को अंतिम 16 चरण में मिली जीत के साथ विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।

09:22 AM Oct 09, 2019 IST | Desk Team

छह बार की चैम्पियन एम सी मैरी कॉम (51 किग्रा) ने मंगलवार को अंतिम 16 चरण में मिली जीत के साथ विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।

उलान उदे : छह बार की चैम्पियन एम सी मैरी कॉम (51 किग्रा) ने मंगलवार को अंतिम 16 चरण में मिली जीत के साथ विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। भारत की अनुभवी मुक्केबाज ने थाईलैंड की जुटामास जिटपोंग को 5-0 से मात दी। थाईलैंड की मुक्केबाज ने हालांकि आक्रामक मुक्कों से 36 साल की मैरी कॉम के सामने कड़ी चुनौती पेश की, हालांकि अंक नहीं जुटा सकीं। 
Advertisement
तीसरी वरीय मैरी कॉम को पहले दौर में बाई मिली थी। उन्होंने पहले तीन मिनट अपने प्रतिद्वंद्वी को समझने में लगाये और फिर मुकाबले पर शिंकजा कस लिया। मैरी कॉम 51 किग्रा वर्ग में पहला विश्व पदक हासिल करने की कोशिश में जुटी हैं। उन्होंने दूसरे दौर में तेजी पकड़ी और वह अपने जवाबी हमलों में काफी सटीक रहीं। हालांकि भारतीयों को पूर्व रजत पदकधारी स्वीटी बूरा (75 किग्रा) के रूप में निराशा का सामना करना पड़ा। 
वह चुनौती देने के बावजूद अपने प्री क्वार्टरफाइनल मुकाबले में दूसरी वरीय लॉरेन प्राइस से 1-3 से हार गयीं। प्राइस यूरोपीय खेलों की स्वर्ण पदकधारी हैं जिन्होंने पिछली विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था। वह राष्ट्रमंडल खेलों की मौजूदा चैम्पियन भी हैं। यूरोपीय चैम्पियनशिप की तीन बार की कांस्य पदकधारी प्राइस की उपलब्धियों को देखते हुए उनसे भिड़ना आसान नहीं था लेकिन स्वीटी ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और कहीं भी उनसे भयभीत नहीं दिखीं। लेकिन अंत में जजों का फैसला प्राइस के पक्ष में रहा।
Advertisement
Next Article