11 मार्च को Varanasi में धूमधाम से मनेगी मसान होली, ड्रोन से होगी निगरानी
धूमधाम से मनेगी मसान होली, ड्रोन से रखी जाएगी नजर
11 मार्च को वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर मसान होली मनाई जाएगी। आयोजकों ने लोगों से परंपरा का पालन करने और हुड़दंग न करने की अपील की है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि ड्रोन से निगरानी की जाएगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
14 मार्च को पूरे देश में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा। लेकिन उत्तर प्रदेश की होली की कुछ खास बात होती है। वाराणसी में होली मनाने का तरीका सबसे अलग है। दरअसल, होली से पहले वाराणसी के महाश्मशान घाट पर चिता भस्म से होली खेली जाती है। इस बार यह मसान होली 11 मार्च को वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर मनाई जाएगी। इसको लेकर आयोजकों और पुलिस प्रशासन की तरफ से लोगों से खास अपील भी की गई है।
मसान होली में शामिल होने से पहले रखे ये ध्यान
11 मार्च की मसान होली के लिए तैयारियां पूरी की जा रही है। पिछले साल इस त्योहार में शामिल होने के लिए लाखों की संख्या में लोग वाराणसी आए थे। मसान होली के आयोजकों की तरफ से सभी से यह अपील की गई है कि काशी की परंपरा का ध्यान रखते हुए इस पर्व में शामिल हो। पर्व में किसी भी तरह का हुड़दंग और बदमाशी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके अलावा आयोजकों ने अलग-अलग तरह के कपड़े पहनकर या खुद को आकर्षक बनाकर परंपरा का उल्लंघन करने वालों को भी ऐसी हरकत न करने की खास चेतावनी दी है। साथ ही इस परंपरा की आड़ में नशा करने वालों को भी इस उत्सव में शामिल न होने की हिदायत दी गई है।
ड्रोन से की जाएगी निगरानी
वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने इस उत्सव के बारे में कहा कि इस मामले में आयोजकों से बातचीत की जा रही है। इस परंपरा की आड़ में नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही पूरे आयोजन पर ड्रोन से कड़ी निगरानी रखी जाएगी और अतिरिक्त फोर्स तैनात की जाएगी। इसके अलावा जो लोग परंपरा के उत्सव के दौरान नशा करते या शांति भंग करते नजर आएंगे, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मथुरा में होली की तैयारी, भीड़ मैनेजमेंट और अपराध रोकने में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल