Mass Jathara OTT Release: साउथ एक्टर Ravi Teja की एक्शन फिल्म ‘Mass Jathara’ ओटीटी रिलीज डेट आयी सामने, जानें- कब और कहां देखें ?
Mass Jathara OTT Release: साउथ इंडस्ट्री के फेमस एक्टर Ravi Teja की फिल्म 'Mass Jathara' को निर्माताओं ने 31 अक्टूबर के दिन रिलीज किया था। साउथ से लेकर बॉलीवुड की फिल्मों के रिलीज होने के बाद दर्शकों को अब फिल्मों के ऑनलाइन रिलीज होने का इंतजार रहता है।
बीते कई दिनों Ravi Teja के फैन्स भी उनकी फिल्म 'मास जथारा' की ऑनलाइन रिलीज के लिए बेताब थे। निर्माताओं ने इसी बेताब को देखते हुए अब रवि तेजा की एक्शन मूवी की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग डेट जारी कर दी है। तो चलिए जानते हैं मेकर्स कब और कहां फिल्म 'मास जथारा' को ऑनलाइन स्ट्रीम कराएंगे।
Mass Jathara OTT Release: ‘Mass Jathara’ ओटीटी रिलीज डेट आयी सामने
नेटफ्लिक्स ने मंगलवार को बताया कि Mass Jathara 28 नवंबर से उनके प्लेटफॉर्म पर तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में स्ट्रीम होगा। उन्होंने एक बड़े पहिये के सामने हाथ में घंटी लिए खड़े रवि का एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “ई मासोदु मी इंतिकी जथारा नी थीस्कोस्तुन्नाडु! (यह मासी बंदा आपके घर तक सेलिब्रेशन लाएगा) नेटफ्लिक्स पर मास जथारा 28 नवंबर को तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में देखें।”
Ravi Teja के साथ फिल्म 'मास जथारा' में मेकर्स ने श्रीलीला को कास्ट किया था। इस मूवी में इन दोनों की जोड़ी ऑनस्क्रीन लोगों की इम्प्रेस करने में सफल रही। फिल्म नवीन चंद्र, राजेंद्र प्रसाद, नरेश, प्रवीण, समुथिरकानी और मुरली शर्मा जैसे कई कलाकार अहम रोल में दिखाई दिए। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म को बनाने में मेकर्स ने 90 करोड़ रुपये खर्च किए थे। वहीं दूसरी ओर फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 21 करोड़ रुपये रहा था।
मास जथारा के बारे में
भानु बोगावरपु की लिखी और डायरेक्ट की हुई, मास जथारा को सीतारा एंटरटेनमेंट्स, फॉर्च्यून फोर सिनेमाज़ और श्रीकारा स्टूडियोज़ ने प्रोड्यूस किया है। इसमें रवि तेजा, श्रीलीला, नवीन चंद्रा, राजेंद्र प्रसाद, नरेश, समुथिरकानी और दूसरे कलाकार हैं।यह फ़िल्म एक ईमानदार रेलवे पुलिस ऑफिसर, लक्ष्मण भेरी (रवि) की कहानी है, जो अपने अधिकार क्षेत्र के नियमों को तोड़कर अन्याय के खिलाफ लड़ता है। जब उसका अल्लूरी जिले में ट्रांसफर होता है, तो वह सिवुडू (नवीन) के खिलाफ लड़ता है, जो मारिजुआना का किंगपिन है। मास जथारा का बजट ₹50 करोड़ था। इसने अपनी पूरी कमाई के दौरान दुनिया भर में सिर्फ़ ₹19 करोड़ कमाए।
रवि तेजा के बारे में
2022 की फ़िल्म धमाका के बाद से, Ravi Teja की फ़िल्में बॉक्स ऑफ़िस पर स्ट्रगल कर रही हैं। चिरंजीवी की 2023 की हिट वाल्टेयर वीरय्या में एक लंबे कैमियो के लिए उन्हें तारीफ़ मिली, लेकिन उसी साल उनकी रावणसुर और टाइगर नागेश्वर राव जैसी फ़िल्में कुछ खास नहीं कर पाईं। 2024 की फ़िल्म ईगल को थोड़ा अच्छा रिस्पॉन्स मिला, लेकिन मिस्टर बच्चन के साथ रवि को फिर से झटका लगा। रवि तेजा अभी किशोर तिरुमाला की भारत महासयुलाकु विग्न्याप्ति की शूटिंग कर रहे हैं, जो संक्रांति 2026 के दौरान रिलीज़ होने वाली है।