हैदराबाद में पटाखों की दुकान में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद
हैदराबाद के एबिड्स इलाके में रविवार को बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक पटाखों की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई।
हैदराबाद के एबिड्स इलाके में रविवार को बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक पटाखों की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। जिससे आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गया। हादसे में कई दुकानें और गाड़ियां भी आग की चपेट में आई है। लाखों का सामान जल कर खाक हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल, किसी के हताहत की कोई खबर नहीं है।
कई गाड़ियां और दुकान आग की चपेट में
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि, पटाखों में आग लगने के कारण इलाके में अफरातफरी हो गई। घटना इतनी भीषण थी कि आग की लपटें कई किलोमीटर दूर से देखी जा सकती थी। हादसे में आसपास की कई दुकानें आग की चपेट में आ गई। आग लगने के कारण कई पटाखों में विस्फोट हुआ जिससे घटना और भी भीषण हो गई। आसपास के इलाके में धुआं और भीषण आवाजें सुनाई दी, जिससे लोग दहशत में आ गए।
ACP ने दी मामले की जानकारी
घटना की जानकारी देते हुए सुल्तान बाज़ार के ACP के शंकर ने कहा, 10:30 पर यहां पर आग लगी। रेस्टोरेंट जल गया है। 7-8 गाड़िया जल गई हैं। एक महिला घायल हुई है, उनका इलाज कराया जा रहा है… यह फायरवर्क्स शॉप था लेकिन इसे पुलिस की ओर से लीगल सर्टिफिकेट नहीं दिया गया था, यह अवैध रूप से चल रहा था।