दिल्ली के नरेला प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग , फायर ब्रिगेड की 25 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं
दिल्ली के मुंडका इलाके की एक इमारत में लगी आग अभी ठंडी भी नहीं पड़ी थी कि नरेला इलाके में एक और भीषण आग की घटना सामने आई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ियों को भेजा गया है।
11:46 PM May 14, 2022 IST | Shera Rajput
दिल्ली के मुंडका इलाके की एक इमारत में लगी आग अभी ठंडी भी नहीं पड़ी थी कि नरेला इलाके में एक और भीषण आग की घटना सामने आई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ियों को भेजा गया है। दमकल विभाग को आग लगने की सूचना रात 9 बजकर 10 मिनट पर मिली।
Advertisement
फायर ब्रिगेड की 25 गाड़ियां आग बुझाने की कर रही हैं कोशिश
नरेला में प्लास्टिक की फैक्ट्री में आग लग गई है। बताया जा रहा है कि सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की 25 गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं।
आग काफी भीषण बताई जा रही है। इसके चलते मौके पर अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के अंदर मजदूरों के फंसे हो सकते हैं। लिहाजा मौके पर एंबुलेंस भी पहुंच गई है।
आग के कारणों का अभी कुछ पता नहीं चला है। अभी तक किसी के हताहत होने की भी कोई सूचना नहीं मिली है। घटनास्थल के आसपास पुलिस और दमकल विभाग के कर्मियों ने घेराबंदी कर दी है।
Advertisement