दिल्ली के पीतमपुरा में भीषण अग्निकांड, आग लगने से 5 की मौत
01:40 AM Jan 19, 2024 IST | Shera Rajput
दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में गुरुवार को एक घर में आग लगने से तीन महिलाओं और दो पुरुषों की मौत हो गई। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।
पीतमपुरा में भीषण अग्निकांड
दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग के अनुसार, रात 8.07 बजे जेडपी ब्लॉक, पीतमपुरा इलाके से एक घर में आग लगने की सूचना मिली।
आग 4 मंजिली इमारत की ऊपरी मंजिल और पहली मंजिल पर लगी थी।
गर्ग ने कहा कि हमने 7 लोगों को घर से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जिनमें से चार लोगों के मरने की आशंका है।
उन्होंने कहा कि कुल 8 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। आग पूरी तरह से बुझ गई है और तलाशी अभियान और ठंडा करने की प्रक्रिया जारी है।
Advertisement
Advertisement