Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

राजस्थान रायल्स के खिलाफ मैच बारिश के कारण रद्द, RCB प्लेआफ की दौड से बाहर

बारिश के कारण राजस्थान रायल्स और रायल चैलेंजर्स बेंगलोर का मैच मंगलवार को रद्द हो गया जबकि जीत के लिये पांच ओवर में 63 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रायल्स

02:05 AM May 01, 2019 IST | Desk Team

बारिश के कारण राजस्थान रायल्स और रायल चैलेंजर्स बेंगलोर का मैच मंगलवार को रद्द हो गया जबकि जीत के लिये पांच ओवर में 63 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रायल्स

बारिश के कारण राजस्थान रायल्स और रायल चैलेंजर्स बेंगलोर का मैच मंगलवार को रद्द हो गया जबकि जीत के लिये पांच ओवर में 63 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रायल्स ने 3 . 2 ओवर में एक विकेट पर 41 रन बना लिये थे ।

बारिश के कारण पहले ही साढे तीन घंटे विलंब से शुरू हुए इस मैच से दोनों टीमों को एक एक अंक मिला । अब तकनीकी तौर पर भी आरसीबी के प्लेआफ में पहुंचने की कोई संभावना नहीं बची है । वह 13 मैचों में नौ अंक लेकर सबसे नीचे है जबकि रायल्स इतने ही मैचों में 11 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है ।

Advertisement

संजू सैमसन के 13 गेंद में 28 रन की मदद से रायल्स लक्ष्य की ओर बढ रहे थे कि अचानक फिर तेज बारिश शुरू हो गई और मैच रद्द करना पड़ा । उस समय रायल्स को दस गेंद में 22 रन चाहिये थे ।

इससे पहले श्रेयस गोपाल की हैट्रिक की मदद से रायल्स ने बारिश के कारण पांच ओवर प्रति टीम किये गए मैच में रायल चैलेंजर्स बेंगलोर के सात विकेट 62 रन पर उखाड़ दिये ।

लगातार बारिश के कारण अंपायरों ने दो बार पिच का मुआयना किया और आखिर में साढे तीन घंटे के विलंब से 11 . 26 पर प्रति ओवर पांच पांच टीम का मैच कराने का फैसला लिया ।

पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई आरसीबी के लिये कप्तान विराट कोहली ने वरूण आरोन की पहली दो गेंद पर ही छक्के जड़ दिये । इसके बाद डिविलियर्स ने दो चौके लगाये और इस ओवर में 23 रन बने ।

दूसरे ओवर में कोहली ने गोपाल को चौका और छक्का जड़ा लेकिन चौथी गेंद पर लांग आन में लिविंगस्टोन को कैच थमा बैठे । कोहली ने 11 गेंद पर 25 रन बनाये । अगली गेंद पर डिविलियर्स (10) का कैच कवर से भागकर आये रियान पराग ने लपका।

वहीं गोपाल का तीसरा शिकार मार्कस स्टोइनिस बने जिनका कैच कप्तान स्टीव स्मिथ ने लपका । आरसीबी के तीन बल्लेबाज दो ओवर में 35 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए ।

अगले तीन ओवर में 27 रन बने और चार विकेट गिर गए । ओशेन थामस ने दो जबकि पराग और जयदेव उनादकट ने एक एक विकेट लिये ।

Advertisement
Next Article