Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

MATHURA : मथुरा की ईदगाह मस्जिद में हनुमान चालीसा के पाठ का ऐलान, प्रशासन Alert

6 दिसंबर यानी बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी पर हिंदू महासभा ने मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद में हनुमान चालीसा का पाठ और लड्डू गोपाल की प्रतिमा को स्थापितकरने का ऐलान किया है। हिंदू संगठनों के ऐलान के बाद आगरा और मथुरा में प्रशासन अलर्ट पर आ गया है।

01:53 PM Dec 06, 2022 IST | Desk Team

6 दिसंबर यानी बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी पर हिंदू महासभा ने मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद में हनुमान चालीसा का पाठ और लड्डू गोपाल की प्रतिमा को स्थापितकरने का ऐलान किया है। हिंदू संगठनों के ऐलान के बाद आगरा और मथुरा में प्रशासन अलर्ट पर आ गया है।

बाबरी की बरसी पर मथुरा की ईदगाह मस्जिद में हनुमान चालीसा के पाठ का ऐलान कर दिया गया है। जिसको लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया गया है। अखिल भारत हिंदू महासभा ने ऐलान कर दिया है कि मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि के नज़दीक बनी शाही जामा मस्जिद में रुद्राभिषेक करेंगे और लड्डू गोपाल की प्रतिमा स्थापित करेंगे।
Advertisement
हिंदू महासभा ने बढ़ायी प्रशासन की चिंता
अखिल भारत हिंदू महासभा ने ऐलान कर दिया है कि मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि के नज़दीक बनी शाही जामा मस्जिद में रुद्राभिषेक करेंगे और लड्डू गोपाल की प्रतिमा स्थापित करेंगे।जिसको लेकर प्रशासन अलर्ट मोड़ पर आ गया है। जहाँ अखिल भारत हिंदू महासभा के ऐलान के बाद सभी इस बात से चिंतित हैं कि आख़िर छह दिसंबर को शांतिपूर्ण माहौल बना रहेगा या नहीं।

ईदगाह मस्जिद में हनुमान चालीसा का पाठ का किया गया ऐलान
अखिल भारत हिंदू महासभा ने ऐलान कर दिया है कि मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि के नज़दीक बनी शाही जामा मस्जिद में रुद्राभिषेक करेंगे और लड्डू गोपाल की प्रतिमा स्थापित करेंगे।इसी के साथ ही यह भी कहा गया कि मस्जिद के अंदर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया जाएगा। जहाँ अब हनुमान चालीसा का पाठ को लेकर राजनीति गर्माती जा रही है।

धारा 144 मस्जिद के आस पास लागू की गई
हिंदू महासभा के ऐलान के बाद क़रीब 15 सौ पुलिसकर्मी और सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है दरअसल शाही ईदगाह मस्जिद के आस पास के इलाक़े में धारा 144 भी लागू कर दी गई है। वहीं पुलिस ने ईदगाह मस्जिद में कांवड़ लेकर घुसने का प्रयास कर रहे एक शख़्स को हिरासत में भी ले लिया है।
एसएसपी ने कहा शांति व्यवस्था को बरकरार रखा जाएगा

वहीं SSP ने भी कह दिया है कि चप्पे चप्पे पर सुरक्षाबल के जवान निगरानी रखे हुए है। जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने का पूर्ण रूप से इस प्रयास किया जाएगादरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें बृजेश भदौरिया जो कि अखिल भारत हिंदू महासभा युवा के प्रदेश अध्यक्ष हैं उन्होंने कहा कि वह शाही मस्जिद मथुरा पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि वो अयोध्या की सरयू काशी और संगम से पवित्र नदियों का जल लेकर आए हैं। जिससे वो जामा मस्जिद में रुद्राभिषेक करेंगे। वहीं पुलिस का कहना है कि किसी को भी क़ानून अपने हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा

Advertisement
Next Article