गाबा में रोहित शर्मा के फैसले पर मैथ्यू हेडन ने की आलोचना, ऑस्ट्रेलिया को दिया सीरीज जीतने का मौका
रोहित के फैसले पर हेडन की आलोचना, ऑस्ट्रेलिया को बढ़त मिलने की संभावना
ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। गाबा की पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों का रिकॉर्ड बेहतर रहा है, ऐसे में यह फैसला क्रिकेट पंडितों और फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया।
हेडन ने फैसले को बताया गलती
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर मैथ्यू हेडन ने रोहित के इस फैसले को गलत ठहराया। चैनल 7 पर बोलते हुए हेडन ने कहा कि इस निर्णय से भारत ने पहले ही मैच में खुद को बैकफुट पर डाल दिया है। उन्होंने कहा, “मैं ऑस्ट्रेलिया को इस टेस्ट और सीरीज दोनों में जीतते हुए देख रहा हूं। गाबा पर पहले तीन दिन बल्लेबाजी करना हमेशा शानदार रहता है। भारतीय कप्तान ने टॉस पर जो फैसला लिया, वो मेरी नज़र में बड़ी गलती थी।”
हेडन ने गाबा की पिच और वहां के खेल की अपनी गहरी समझ को साझा करते हुए कहा कि यह विकेट पहले बल्लेबाजी के लिए आदर्श है। हेडन ने अपने करियर में गाबा पर चार शतक लगाए हैं और उनका औसत 60 से ज्यादा का रहा है।
पहले दिन बारिश ने बिगाड़ा खेल
पहले दिन बारिश के कारण केवल 13.2 ओवर का ही खेल हो पाया। ऑस्ट्रेलिया ने मजबूत शुरुआत की, जहां स्थानीय खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा क्रीज पर अच्छी लय में नजर आए। हालांकि, बारिश के कारण पूरा दूसरा और तीसरा सेशन धुल गया।
सीरीज का समीकरण
हेडन का मानना है कि इस टेस्ट का नतीजा सीरीज की दिशा तय करेगा। उन्होंने कहा, “अगर ऑस्ट्रेलिया गाबा में जीतता है, तो मेलबर्न और सिडनी टेस्ट में उनका पलड़ा भारी रहेगा। खासतौर पर बॉक्सिंग डे टेस्ट, जिसे हर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पसंद करता है।”
भारत के फैसले पर सवाल
हेडन ने 2021 की ऐतिहासिक जीत का जिक्र करते हुए कहा कि भारत ने पिछली बार दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर अच्छा प्रदर्शन किया था। लेकिन मौजूदा हालात में पहले गेंदबाजी करने का फैसला उनके लिए भारी पड़ सकता है।
अब देखना होगा कि गाबा टेस्ट में बारिश और पिच की परिस्थितियों के बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन किस ओर जाता है।