Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

ड्रेसिंग रूम में तोड़ फोड़ करने वाले मैथ्यू वेड को मैच रेफरी ने लगाई फटकार

गुजरात के एक बल्लेबाज़ मैथ्यू वेड भी काफी चर्चाओं में आए हैं। उनकी ये चर्चाएं उनके किसी रिकॉर्ड को लेकर नहीं बल्कि उनकी एक घटिया हरकत की वजह से है।

04:24 PM May 20, 2022 IST | Desk Team

गुजरात के एक बल्लेबाज़ मैथ्यू वेड भी काफी चर्चाओं में आए हैं। उनकी ये चर्चाएं उनके किसी रिकॉर्ड को लेकर नहीं बल्कि उनकी एक घटिया हरकत की वजह से है।

गुजरात को अपने आखरी लीग मैच में RCB से हार झेलनी पड़ी। हालाँकि टीम पहले ही 20 पॉइंट्स के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई हो चुकी है मगर टीम की जीत की लय डगमगा गयी है। इस मैच में गुजरात के एक बल्लेबाज़ मैथ्यू वेड भी काफी चर्चाओं में आए हैं। उनकी ये चर्चाएं उनके किसी रिकॉर्ड को लेकर नहीं बल्कि उनकी एक घटिया हरकत की वजह से है। 
Advertisement
दरअसल 12 बॉल पर दो चौके और एक छक्के की मदद से 16 रन बना चुके वेड 13वीं बॉल पर चकमा खा गए और उनके खिलाफ LBW की जोरदार अपील हुई। अंपायर ने उन्हें आउट भी दिया लेकिन वेड ने DRS की मांग की। थर्ड अंपायर ने भी बल्ले और बॉल का कनेक्शन देखा, लगा वेड नॉट आउट करार दिए जाएंगे लेकिन जब थर्ड अंपायर ने अल्ट्राएज देखा तो उसमे कोई हलचल नहीं दिखी और अंपायर को उनका फैसला बरकार रखने को कहा गया। 
इसके बाद आग बबूला हुए वेड ड्रेसिंग रूम की ओर जाते हुए लाल पीले दिख रहे थे वहां उन्होंने पहले अपना हेलमेट जोर से फेंका और फिर बल्ले से इधर उधर मारने लगे ये सब कैमरे में कैद हो गया। मैच खत्म होने के बाद मैच रेफरी के सामने उनको पेश किया गया जहाँ उन्होंने अपनी गलती मान ली।  IPL कोड ऑफ़ कंडक्ट के तहत इसे लेवल 1 का अपराध माना गया और वेड को फटकार लगाकर छोड़ दिया गया। 
Advertisement
Next Article