PM Modi ने भेजा ईद का तोहफा तो खश हुए मौलाना शहाबुद्दीन, बोले हमारे रिश्ते मजबूत होंगे
पीएम मोदी का ईद तोहफा, मौलाना शहाबुद्दीन ने किया स्वागत
प्रधानमंत्री मोदी ने रमजान के पावन महीने में 32 लाख गरीब मुसलमानों को ‘सौगात ए मोदी’ देने की घोषणा की है। इस पहल का मकसद गरीब मुसलमानों को ईद का त्योहार खुशी से मनाने में मदद करना है। ऑल इंडिया मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी और अन्य मुस्लिम नेताओं ने इस कदम का स्वागत किया है।
रमजान के पावन महीने में प्रधानमंत्री मोदी ने देश के मुसलमानों को खास तोहफा दिया है। ईद के मौके पर 32 लाख मुसलमानों को ‘सौगात ए मोदी’ दी जाएगी। इस तोहफे को देने के पीछे का मकसद है कि ईद जैसे मुसलमानों के बड़े त्योहार को गरीब मुसलमान भी खुशी के साथ मना सके। वहीं ऑल इंडिया मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने प्रधानमंत्री मोदी की नई पहल का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि पीएम की इस पहल से उनके मुस्लिम समाज से रिश्ते मजबूत होंगे।
क्या बोले मौलाना शहाबुद्दीन
मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी मुस्लिम समुदाय से अच्छे संबंध बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने सबसे ज्यादा मुस्लिम देशों का दौरा किया है। इन देशों में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। कई अरब देशों ने उन्हें अपने सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया है।
ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव यासूब अब्बास का कहना है कि यह सराहनीय कदम है। ईद के मौके पर यह अच्छी पहल है। इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के प्रवक्ता मौलाना सुफियान निजामी ने भी इसे सकारात्मक कदम बताया और कहा कि इसकी सराहना की जानी चाहिए।
सौगात ए मोदी में क्या है?
सौगात ए मोदी उपहार में खाद्य सामग्री, सिवइयां और कपड़े शामिल हैं। यह उपहार 32 लाख मुस्लिम परिवारों को दिया जा रहा है। मौलाना के मुताबिक यह कदम नफरत फैलाने और समुदायों के बीच टकराव पैदा करने की राजनीति करने वालों को करारा जवाब है। मौलाना शहाबुद्दीन ने भरोसा जताया कि प्रधानमंत्री के इस कदम से मुस्लिम समुदाय में सकारात्मक सोच पैदा होगी और आपसी संबंध मजबूत होंगे।
ऐसे मिलेगा तोहफा
सौगात-ए-मोदी को लेकर बीजेपी प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, ‘अब मुस्लिम समुदाय को चंद दलालों और ठेकेदारों के चंगुल से बाहर आना होगा। साथ ही आप यह भी सोच रहे होंगे कि वो 32 लाख मुसलमान कौन हैं जिन्हें यह तोहफा दिया जाएगा। इन मुसलमानों का चयन कैसे होगा? इस सवाल का जवाब देते हुए बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि 32 हजार बीजेपी पदाधिकारी 32 हजार मस्जिदों से संपर्क करेंगे और फिर 32 लाख गरीब मुसलमानों को ‘सौगात-ए-मोदी’ देंगे।
Eid पर 32 लाख गरीब मुसलमानों को Saugat-e-Modi किट, मंत्री जीतन राम मांझी ने की तारीफ