Mawra Hocane Suits: निकाह फंक्शन में स्टाइल करें पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन जैसे Suit Sets
मावरा होकेन के सूट सेट्स से निकाह फंक्शन में दिखें सबसे अलग
पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन का सूट कलेक्शन काफी अच्छा है। ट्रेडिशनल पाकिस्तानी सूट में वो बेहद खूबसूरत भी लगती हैं
अगर आप निकाह फंक्शन में कुछ अलग और ट्रेडिशनल लुक कैरी करना चाहती हैं तो मावरा से सूट स्टाइलिंग टिप्स ले सकती हैं
इस पीच कलर का पाकिस्तानी सूट में मावरा बेहद प्यारी लग रही हैं
इस फोटो में मावरा ने आसमानी रंग का पाकिस्तानी शरारा सेट कैरी किया है
ऑफ व्हाइट चिकनकारी कुर्ता प्लाजो और दुपट्टा सेट में आप भी एक्ट्रेस जैसी स्टाइल क्वीन दिखेंगी
निकाह फंक्शन में आप भी मावरा होकेन जैसे पर्पल कलर का पाकिस्तानी सलवार कमीज़ स्टाइल कर सकती हैं
सिंपल और एलिगेंट लुक के लिए व्हाइट कलर का लेस वाला सूट कैरी कर सकती हैं
प्रोपर पाकिस्तानी लुक के लिए आप भी मावरा जैसे लेस वर्क वाला ये पाकिस्तानी सूट सेट स्टाइल कर सकती हैं