Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Mawra Hocane Suits: निकाह फंक्शन में स्टाइल करें पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन जैसे Suit Sets

मावरा होकेन के सूट सेट्स से निकाह फंक्शन में दिखें सबसे अलग

05:57 AM Mar 04, 2025 IST | Khushi Srivastava

मावरा होकेन के सूट सेट्स से निकाह फंक्शन में दिखें सबसे अलग

Advertisement

पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन का सूट कलेक्शन काफी अच्छा है। ट्रेडिशनल पाकिस्तानी सूट में वो बेहद खूबसूरत भी लगती हैं

अगर आप निकाह फंक्शन में कुछ अलग और ट्रेडिशनल लुक कैरी करना चाहती हैं तो मावरा से सूट स्टाइलिंग टिप्स ले सकती हैं

इस पीच कलर का पाकिस्तानी सूट में मावरा बेहद प्यारी लग रही हैं

Holi 2025: होली पर ट्रेडिशनल लुक के लिए इन सुंदरियों से लें Suit Styling Tips

इस फोटो में मावरा ने आसमानी रंग का पाकिस्तानी शरारा सेट कैरी किया है

ऑफ व्हाइट चिकनकारी कुर्ता प्लाजो और दुपट्टा सेट में आप भी एक्ट्रेस जैसी स्टाइल क्वीन दिखेंगी

निकाह फंक्शन में आप भी मावरा होकेन जैसे पर्पल कलर का पाकिस्तानी सलवार कमीज़ स्टाइल कर सकती हैं

सिंपल और एलिगेंट लुक के लिए व्हाइट कलर का लेस वाला सूट कैरी कर सकती हैं

प्रोपर पाकिस्तानी लुक के लिए आप भी मावरा जैसे लेस वर्क वाला ये पाकिस्तानी सूट सेट स्टाइल कर सकती हैं

ईद पर स्टाइल करें Mahira Khan जैसे Suit Sets, ट्रेडिशन के साथ पाएं स्टाइल

Advertisement
Next Article