W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Mawra Hocane Wedding Reception Look: हैवी लहंगा और माथा पट्टी में मावरा होकेन का क्लासी रिसेप्शन लुक

04:34 AM Feb 08, 2025 IST | Arpita Singh
mawra hocane wedding reception look  हैवी लहंगा और माथा पट्टी में मावरा होकेन का क्लासी रिसेप्शन लुक
Advertisement

पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन ने अमीर गिलानी से शादी कर ली। 5 फरवरी को निकाह के बाद 6 फरवरी को एक्ट्रेस का वेडिंग रिसेप्शन था जिसकी तस्वीरें सामने आ गई हैं।

हिंदी फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ में काम कर चुकीं एक्ट्रेस मावरा होकेन ने अब अपनी जिंदगी के नए सफर की शुरुआत कर दी है।

एक्ट्रेस ने पाक एक्टर अमीर गिलानी संग शादी रचा ली है। निकाह के बाद अब कपल का रिसेप्शन लुक वायरल हो रहा है जिनमें एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत दिख रही हैं।

मावरा होकेन ने अपने वेडिंग रिसेप्शन के लिए हैवी ब्राइडल लुक चुना था। उन्होंने पाक डिजाइनर सानिया मस्कातिया का ब्राइडल लहंगा पहना था।

उन्होंने रिसेप्शन पर कटवर्क वाले दामन के साथ रोज गोल्ड के टिश्यू पेशवा पहना था जिसपर जरदोज और रेशम की कढ़ाई हुई थी।

अपने ब्राइडल आउटफिट को मावरा ने मैचिंग ट्यूल दुपट्टे के साथ पेयर किया था जिसपर फूलों के जरदोज बॉर्डर और सेक्विन के साथ बारीक काम किया गया था।

मावरा ने अपने लुक को हैवी जूलरी के साथ पेयर किया था। गले में नेकलेस, ईयररिंग्स और माथा पट्टी पहने एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

अपने वेडिंग रिसेप्शन की फोटोज में मावरा और अमीर काफी रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। कपल एक-दूजे में खोया दिखाई दे रहा है।

किसी फोटो में मावरा अमीर के गालों पर किस करती दिख रही हैं, तो किसी तस्वीर में अमीर उन्हें प्यार भरी नजरों से निहारते नजर आ रहे हैं।

अमीर गिलानी ने खुद अपने और मावरा की वेडिंग रिसेप्शन की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘मुझे मेरी लैला मिल गई है अल्हमदुलिल्लाह।’

Advertisement
Advertisement
Author Image

Arpita Singh

View all posts

Advertisement
×