Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

वीरेंद्र सहवाग के भांजे ने बरपाया बल्लेबाजों पर कहर, घातक गेंदबाजी के सामने ढेर हुए टॉप के बल्लेबाज

12:31 PM Nov 10, 2025 IST | Rahul Singh Karki
Mayank Dagar Bowling

Mayank Dagar Bowling: पूर्व भारतीय ओपनर Virender Sehwag के भांजे और हिमाचल प्रदेश के एक स्पिनर ने रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी तरफ खिंचा है। रणजी ट्रॉफी के जारी सीजन में मुंबई जैसी बड़ी टीम के खिलाफ उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से बल्लेबाजों की घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।

हम बात कर रहे हैं मयंक डागर की, जिन्होंने मुंबई के बीकेसी मैदान पर खेले जा रहे मुकाबले में 4 अहम विकेट झटके। ये चारों बल्लेबाज मुंबई की पारी के टॉप रन स्कोरर थे। और इसी वजह से हिमाचल की टीम मुंबई को 446 रन पर समेटने में सफल हो सकी।

Mayank Dagar Bowling: मिडिल आर्डर के किया था परेशान

Advertisement
Mayank Dagar Bowling

मुंबई की शुरुआत इस मुकाबले में बेहद खराब रही थी। टीम ने सिर्फ 73 रन तक अपने 4 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद मुशीर खान और सिद्धेश लाड ने मिलकर 150 रनों से अधिक की साझेदारी कर टीम को संभाला और हिमाचल पर दबाव बना दिया। मगर तभी मयंक डागर ने अपनी स्पिन का जादू चलाया और मुशीर खान को 112 रन के पर्सनल स्कोर पर बोल्ड करते हुए हिमाचल को बड़ी राहत दिलाई। इसके बाद उन्होंने शतक जमा चुके सिद्धेश लाड को भी 127 रन पर आउट कर मुंबई की लय तोड़ दी।

जारी रहा डागर का कहर

Mayank Dagar Bowling

मुंबई के दो बड़े विकेट लेने के बावजूद मयंक नहीं रुके जब शम्स मुलानी तेजी से रन बटोर रहे थे, तो डागर ने उन्हें 69 रन के स्कोर पर अपनी स्पिन जाल में फंसा लिया। इसके बाद उन्होंने अच्छी लए में नजर आ रहे तुषार देशपांडे को (38 रन) को भी पवेलियन भेज दिया। इस तरह मुंबई की पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चारों बल्लेबाज मयंक की फिरकी के शिकार बने।

Mayank Dagar Bowling

28 साल के मयंक डागर का यह प्रदर्शन उनके करियर के बेस्ट स्पेल्स में से एक रहा। आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने ऐसा कमाल किया हो। उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास करियर में सातवीं बार एक पारी में चार विकेट हासिल किये हैं।

Also Read: पाकिस्तानी खिलाड़ी ने किया हार्दिक पांड्या का स्टाइल कॉपी, दिनेश कार्तिक का भी उड़ाया मजाक

Advertisement
Next Article