बसपा सुप्रीमो मायावती ने ममता बनर्जी के घायल होने के मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की
ममता बनर्जी के चुनाव प्रचार के दौरान अचानक घायल होने पर दुख प्रकट करते हुए बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने शुक्रवार को निर्वाचन आयोग से मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है।
2. इसके साथ-साथ, इस ताज़ा घटना के मद्देनजर यहाँ अपने बूते पर प. बंगाल विधानसभा आमचुनाव लड़ने वाले बीएसपी के सभी उम्मीदवारों, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं आदि से अपील है कि वे पूरी सावधानी बरतते हुए अपनी जिम्मेदारी को सही तरीके से निभाएं। 2/2
— Mayawati (@Mayawati) March 12, 20211.पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी का चुनाव के दौरान अचानक घायल होना अति-दुःखद व दुर्भाग्यपूर्ण। कुदरत से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना। साथ ही निर्वाचन आयोग द्वारा भी इसे गंभीरता से लेकर इसकी उच्च-स्तरीय जाँच कराना जरूरी, बीएसपी की यह माँग।
— Mayawati (@Mayawati) March 12, 2021मायावती ने अपने सिलसिलेवार ट्वीट में लिखा, “इसके साथ-साथ, इस ताज़ा घटना के मद्देनजर अपने बूते पर पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव लड़ने वाले बसपा के सभी उम्मीदवारों, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं आदि से अपील है कि वे पूरी सावधानी बरतते हुए अपनी जिम्मेदारी को सही तरीके से निभाएं।”

Join Channel