अब्बास नकवी बोले- ‘हेडलेस कांग्रेस अब ‘ब्रेनेलस हो गई है
कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी के एक बयान को लेकर निशाना साधते हुए मुख्तार अब्बास नकवी नेकहा कि ‘हेडलेस कांग्रेस’ अब ‘ब्रेनलेस’ हो गई है।
12:27 PM Aug 06, 2019 IST | Desk Team
Advertisement 
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी के एक बयान को लेकर निशाना साधते हुए केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मंगलवार को कहा कि ‘हेडलेस कांग्रेस’ अब ‘ब्रेनलेस’ हो गई है। दरअसल, चौधरी ने लोकसभा में सरकार से सवाल किया कि जम्मू कश्मीर देश का आंतरिक विषय है या द्विपक्षीय मामला ? साथ ही उन्होंने कहा कि 1948 से संयुक्त राष्ट्र राज्य संबंधी स्थिति की निगरानी कर रहा है। इस पर नकवी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हेडलेस कांग्रेस अब ब्रेनलेस हो गई है।
Advertisement 
आप कैसे कह सकते हैं कि कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा नहीं है और यह हमारा आतंरिक मामला नहीं है?’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘हार से परेशान कांग्रेस मानसिक रूप से दिवालिया हो गई है। सोनिया गांधी सदन में थीं, राहुल गांधी सदन में थे, लेकिन किसी ने चौधरी को नहीं रोका।’’ नकवी ने कहा कि कांग्रेस के पास अतीत में हुई गलतियों को सुधारने का मौका था, लेकिन अब वह अपनी गलतियों का विस्तार कर रही है।
Advertisement 
CM ममता बोली- तृणमूल कांग्रेस जम्मू कश्मीर पुनर्गठन विधेयक का विरोध करेगी
नकवी ने कहा कि अनुच्छेद 370 का खात्मा होने से जम्मू, कश्मीर और लद्दाख में समस्याओं के समाधान का रास्ता साफ होगा। गौरतलब है कि निचले सदन में कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने जम्मू कश्मीर संबंधी संकल्प पेश किये जाने का विरोध करते हुए कहा, ‘‘ आप कहते हैं कि जम्मू कश्मीर देश का आंतरिक विषय है।
 1948 से संयुक्त राष्ट्र (यूएन) राज्य संबंधी स्थिति की निगरानी कर रहा है, यह बुनियादी प्रश्न है और सरकार को स्थिति स्पष्ट करना चाहिए । आप बतायें कि यह आंतरिक मामला है या द्विपक्षीय ? ’’ सत्तापक्ष के सदस्यों ने चौधरी के इस बयान का विरोध किया । इस दौरान टोका-टोकी की स्थिति भी देखने को मिली।
Advertisement 

 Join Channel
 Join Channel 
  
  
  
  
  
 