For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

मायावती ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की वक्फ बिल पर चुप्पी पर उठाया सवाल

वक्फ बिल पर राहुल गांधी की चुप्पी पर मायावती का सवाल

05:30 AM Apr 12, 2025 IST | Khushi Srivastava

वक्फ बिल पर राहुल गांधी की चुप्पी पर मायावती का सवाल

मायावती ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की वक्फ बिल पर चुप्पी पर उठाया सवाल

बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की वक्फ संशोधन विधेयक को मंजूरी देने के लिए संसदीय चर्चा के दौरान चुप्पी पर सवाल उठाया। यह विधेयक अब एक अधिनियम बन गया है। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने एक्स पर सवाल उठाते हुए कहा कि विपक्ष द्वारा वक्फ अधिनियम में संशोधन को असंवैधानिक करार दिए जाने के बावजूद राहुल गांधी चुप रहे, ठीक वैसे ही जैसे उन्होंने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) का विरोध किया था।

इस प्रकार, उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय में गुस्सा और भारत ब्लॉक में बेचैनी स्वाभाविक थी। क्या विपक्ष के नेता का लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर लंबी चर्चा के दौरान कुछ न बोलना, यानी विपक्ष के आरोप के बावजूद चुप रहना सही है कि यह सीएए की तरह संविधान के उल्लंघन का मामला है? यह स्वाभाविक है कि मुस्लिम समुदाय में गुस्सा है और उनके भारत गठबंधन में इस बारे में बेचैनी है।

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस की भी आलोचना की और उन पर बहुजनों को वंचित रखने में समान रूप से दोषी होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि धार्मिक अल्पसंख्यकों को उनके छल से बचने की जरूरत है। कांग्रेस, भाजपा आदि जैसी पार्टियाँ बहुजनों को सरकारी नौकरियों और शिक्षा में उनके आरक्षण के अधिकार को अप्रभावी और निष्क्रिय बनाकर वंचित रखने के मामले में समान रूप से दोषी हैं। धार्मिक अल्पसंख्यकों को भी उनके छल से बचने की जरूरत है।

पश्चिम बंगाल: राज्यपाल CV Anand Bose ने बिगड़ती स्थिति पर जताई चिंता, शांति की अपील

भाजपा के खिलाफ अपने हमले को तेज करते हुए मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बहुजन परेशान हैं जबकि भाजपा कानून को अपने हाथ में लेने के लिए स्वतंत्र है। उन्होंने सरकारी विभागों के बढ़ते निजीकरण पर भी प्रकाश डाला और सुझाव दिया कि सरकार जन कल्याण पर ध्यान केंद्रित करे। उन्होंने कहा कि इनके ऐसे रवैये के कारण उत्तर प्रदेश में बहुजनों की स्थिति बहुत खराब और हर मामले में त्रस्त है, जबकि भाजपा के लोग कानून को अपने हाथ में लेने के लिए खुलेआम खुलेआम घूम रहे हैं। साथ ही, बिजली और अन्य सरकारी विभागों में बढ़ते निजीकरण के कारण भी स्थिति चिंताजनक है। सरकार को जनकल्याण की अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी को ठीक से निभाना चाहिए।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Khushi Srivastava

View all posts

Advertisement
×