मायावती की मांग- जनता को महंगाई से राहत देने के लिए प्रभावी कदम उठाए सरकार
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने केंद्र एवं राज्य सरकारों से गुरुवार को मांग की कि वे जनता को बढ़ती मंहगाई से राहत देने के लिए तुरंत सख्त एवं प्रभावी कदम उठाएं।
देश में एक तरफ आएदिन पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस आदि की बढ़ती कीमतों ने तथा वहीं दूसरी तरफ रोजमर्रा की वस्तुओं के बढ़ते हुए दामों से आमजन-जीवन पुरी तरह से अस्त-व्यस्त व त्रस्त। केन्द्र व सभी राज्य सरकारें जनता के राहत हेतु तुरन्त सख्त व प्रभावी कदम उठाएं, बीएसपी की यह मांँग।
— Mayawati (@Mayawati) October 14, 2021
मायावती ने ट्वीट किया, ‘‘देश में एक तरफ पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस आदि की बढ़ती कीमतों तथा दूसरी तरफ, रोजमर्रा की वस्तुओं के बढ़ते दाम से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। बसपा की मांग है कि केंद्र सरकार एवं सभी राज्य सरकारें जनता को राहत देने के लिए तुरंत सख्त एवं प्रभावी कदम उठाएं।’’