W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

बोर्ड परीक्षा की 38 कॉपियां गायब

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां 10 वीं की बोर्ड परीक्षा के दौरान गणित की 38 कापियां गायब हो गईं।

12:58 PM Mar 09, 2019 IST | Desk Team

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां 10 वीं की बोर्ड परीक्षा के दौरान गणित की 38 कापियां गायब हो गईं।

बोर्ड परीक्षा की 38 कॉपियां गायब

खटीमा : उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां 10 वीं की बोर्ड परीक्षा के दौरान गणित की 38 कापियां गायब हो गईं। मामले की गंभीरता को देखते हुए विभाग ने एक शिक्षक को निलंबित कर दिया है, साथ ही आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Advertisement

जानकारी के मुताबिक सितारगंज तहसील के शक्तिफॉर्म जीजीआईसी में गुरुवार को 38 छात्रों ने गणित का पेपर दिया था, इन कॉपियों को खटीमा के उपसंकलन केंद्र में जमा करवाना था। गुरुग्राम शक्तिफार्म के सहायक अध्यापक बोधिराम इन 38 कॉपियों को लेकर खटीमा आ रहे थे, तभी रास्ते में खटीमा से पहले झनकट में कॉपियां गायब हो गईं।

Advertisement

रात आठ बजे तक मामला कोतवाली में नहीं पहुंचा था। देर रात कोतवाली के एसएसआई देवेंद्र गौरव ने बताया कि राइंका गुरुग्राम, शक्तिफार्म के सहायक शिक्षक बोधीराम ने पुलिस को गुमशुदगी की तहरीर सौंपी है। इसमें कहा गया कि शाम तीन बजे वह खटीमा के लिए एक निजी बस में बंडल के साथ सवार थे।

Advertisement

झनकट-खटीमा के बीच उत्तर पुस्तिकाओं का बंडल गुम हो गया। खटीमा उपसंकलन केंद्र में जब कॉपियां नहीं पहुंची तो प्रभारी उपसंकलन केंद्र संतोष कुमार ने मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी,जिसके बाद हरकत में आए शिक्षा विभाग ने पूरे मामले की जांच शुरू की। मामले में मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि आरोपी शिक्षक बोधिराम को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही प्रधानाचार्य जीजीआईसी ने मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वहीं उच्च अधिकारियों ने कहा कि छात्र निश्चिंत होकर बाकी के पेपर दें, जल्द ही इस संबंध में शिक्षा विभाग फैसला ले लेगा।

Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×