बीजेपी पर मायावती ने साधा निशाना, बोली- तुष्टीकरण के नाम पार्टी कर रही संकीर्ण राजनीति
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती ने भाजपा पर हमला बोला और कहा कि भजापा द्वारा ‘तुष्टीकरण’ के नाम पर संकीर्ण राजनीति करके सत्ता में आने के बाद अब इनका दमन व अतंकित करने का खेल अनवरत जारी है।
12:56 PM Sep 09, 2022 IST | Desk Team
Advertisement
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती ने भाजपा पर हमला बोला और कहा कि भजापा द्वारा ‘तुष्टीकरण’ के नाम पर संकीर्ण राजनीति करके सत्ता में आने के बाद अब इनका दमन व अतंकित करने का खेल अनवरत जारी है। मायावती ने शुक्रवार को ट्वीट के माध्यम से भाजपा सरकार पर निशाना साधा और कहा कि मुस्लिम समाज के शोषित, उपेक्षित व दंगा-पीड़ित होने आदि की शिकायत कांग्रेस के जमाने में आम रही है, फिर भी बीजेपी द्वारा तुष्टीकरण के नाम पर संकीर्ण राजनीति करके सत्ता में आ जाने का खेल अनवरत जारी है, जो अति-दु:खद व निन्दनीय है।
Advertisement
मायावती ने किसानों के मदद की कही थी बात
मायावती ने आगे कहा कि इसी क्रम में अब यूपी में मदरसों पर भाजपा सरकार की टेढ़ी नजर है। मदरसा सर्वे के नाम पर कौम के चन्दे पर चलने वाले निजी मदरसों में भी हस्तक्षेप का प्रयास अनुचित है, जबकि सरकारी अनुदान से चलने वाले मदरसों व सरकारी स्कूलों की बदतर हालत को सुधारने पर सरकार को ध्यान केन्द्रित करना चाहिए।
गौरतलब है कि इससे पहले मायावती ने गुरुवार को भी ट्वीट से भाजपा सरकार पर निशाना साधा था। बसपा मुखिया ने उत्तर प्रदेश में इस वर्ष बेहद कम वर्षा के कारण सूखे जैसी स्थिति को देखते हुए उत्तर प्रदेश तथा केन्द्र सरकार से किसानों की तत्काल मदद की मांग की। मायावती ने बीते दिनों उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से किसानों को मदद की घोषणा को ऊंट के मुंह में जीरा जैसा बताया था।
Advertisement
Advertisement