W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

मायावती ने सपा पर साधा निशाना, कहा- अपने बुरे कामों के कारण अपना जनाधार खो दिया

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता (सपा) और मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच मिलीभगत होने का आरोप लगाते हुए शनिवार को कहा कि इन दोनों के बीच की खुली सांठगांठ की वजह से ही योगी सरकार को मनमानी करने के लिये वॉकओवर मिला हुआ है।

01:44 PM Sep 10, 2022 IST | Desk Team

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता (सपा) और मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच मिलीभगत होने का आरोप लगाते हुए शनिवार को कहा कि इन दोनों के बीच की खुली सांठगांठ की वजह से ही योगी सरकार को मनमानी करने के लिये वॉकओवर मिला हुआ है।

मायावती ने सपा पर साधा निशाना  कहा  अपने बुरे कामों के कारण अपना जनाधार खो दिया
Advertisement
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता (सपा) और मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच मिलीभगत होने का आरोप लगाते हुए शनिवार को कहा कि इन दोनों के बीच की खुली सांठगांठ की वजह से ही योगी सरकार को मनमानी करने के लिये वॉकओवर मिला हुआ है।
Advertisement
मायावती ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा अपने बुरे कामों की बदौलत अपना जनाधार खो चुकी है। उन्होंने सपा पर अपराधियों से सांठगांठ करने का आरोप लगाते हुए ट्वीट कर कहा, ‘‘सपा यूपी में अपना जनाधार खोती जा रही है, जिसके लिए उसका अपना कृत्य ही मुख्य कारण है।
बीजेपी सरकार को यहाँ वाकओवर मिला हुआ 
परिवार, पार्टी व इनके गठबंधन में आपसी झगड़, खींचतान तथा आपराधिक तत्वों से इनकी खुली सांठगांठ व जेल मिलान आदि की खबरें मीडिया में आमचर्चाओं में है तो फिर लोगों में निराशा क्यों न हो? बसपा अध्यक्ष ने एक अन्य ट्वीट में सपा और भाजपा के बीच आपसी मिलीभगत होने और इस वजह से योगी सरकार को मनमानी करने की खुली छूट मिलने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘‘साथ ही, सपा की भाजपा के साथ अन्दरुनी मिलीभगत किसी से छिपी नहीं है और यही खास वजह है कि सपा के मुख्य विपक्षी पार्टी होने पर बीजेपी सरकार को यहाँ वाकओवर मिला हुआ है व सरकार को अपनी मनमानी करने की छूट है।
Advertisement
सपा को निशाना बनाने वाले काम करने का आरोप
इससे आमजनता व खासकर मुस्लिम समाज का जीवन त्रस्त व उनमें काफी बेचैनी।’’ इतना ही नहीं मायावती ने कहा कि अपनी इन कमियों को छुपाने के लिये ही सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव दूसरे दलों के नेताओं के बारे में अनर्गल आरोप लगाते हुए बचकाने बयान देते हैं। गौरतलब है कि अखिलेश ने हाल ही में मायावती पर भाजपा से मुकाबला करने के बजाय सपा को निशाना बनाने वाले काम करने का आरोप लगाया था।
विपक्षी पार्टियों को भी सपा से सावधान रहने की जरुरत है
इस पर पलटवार करते हुए बसपा सुप्रीमो ने कहा, ‘‘सपा मुखिया अपनी इसी प्रकार की जनविरोधी कमियों को छिपाने के लिए दूसरों के खिलाफ अक्सर अनर्गल व बचकानी बयानबाजी आदि करके व करवाकर लोगों का ध्यान बांटने का प्रयास करते रहते हैं, जिससे लोगों व देश की अन्य विपक्षी पार्टियों को भी सपा से सावधान रहने की जरुरत है
Advertisement
Author Image

Advertisement
×