For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

मायावती ने लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा का किया स्वागत, कहा-निर्वाचन आयोग से बहुत सारी उम्मीदें !

11:02 PM Mar 16, 2024 IST | Shera Rajput
मायावती ने लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा का किया स्वागत  कहा निर्वाचन आयोग से बहुत सारी उम्मीदें

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने लोकसभा चुनाव की घोषणा का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि अगर चुनाव तीन या चार चरणों में होते तो ज्यादा बेहतर होता, चुनावी खर्च भी काम होता।
लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा
बसपा मुखिया ने शनिवार को जारी अपने एक बयान में कहा कि हमारी पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा का स्‍वागत करती है, लेकिन अगर यह चुनाव कम समय में करीब तीन या चार चरणों में होता तो यह ज्यादा बेहतर होता। इससे समय व संसाधन दोनों की बचत के साथ-साथ चुनावी खर्च कम करना संभव होता।
मायावती ने कहा कि करीब ढाई माह तक चुनावी प्रक्रिया जारी रहने से चुनाव में खर्च बढ़ेगा और चुनाव लंबे समय तक खिंचेगा। इस वजह से गरीबों, उपेक्षितों व कमजोर तबकों के तन, मन, धन से चलने वाली पार्टी बसपा को धनवान पार्टियों से सही व ईमानदार तरीके से मुकाबला करना लगातार और भी मुश्किल हो जाएगा।
मायावती ने निर्वाचन आयोग से आचार संहिता को लेकर ये बात !
उन्‍होंने निर्वाचन आयोग से आदर्श आचार संहिता का पूरी सख्‍ती से अनुपालन कराने का अनुरोध किया। बसपा मुखिया ने कहा कि ईसी को स्वतंत्र व निष्‍पक्ष चुनाव कराने के लिए सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग को पूरी सख्ती के साथ रोकने और विभिन्न राजनीतिक पार्टियों को समान चुनावी अवसर प्रदान कराने के लिए आदर्श चुनाव आचार संहिता का भी सही व सख्ती से अनुपालन कराना बहुत जरूरी है।
निर्वाचन आयोग से बहुत सारी उम्मीदें
उन्होंने कहा देश में लोकतंत्र की जमीनी मजबूती के लिए चुनाव का पहली नजर में स्वतंत्र व निष्‍पक्ष होना बहुत जरूरी है, जिसकी संवैधानिक जिम्मेदारी निभाने के लिए निर्वाचन आयोग (ईसी) से बहुत सारी उम्मीदें हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
×