Karnataka News: मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 2 किलोग्राम से अधिक सोना जब्त, जानिए क्या है पूरा मामला
सीमा शुल्क विभाग ने मंगलवार को मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एमआईए) से दो अलग-अलग घटनाओं में दो यात्रियों के पास से 1.36 करोड़ रुपये कीमत का 2.468 किलोग्राम सोना जब्त किया है
02:31 PM Jun 15, 2022 IST | Desk Team
सीमा शुल्क विभाग ने मंगलवार को मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एमआईए) से दो अलग-अलग घटनाओं में दो यात्रियों के पास से 1.36 करोड़ रुपये कीमत का 2.468 किलोग्राम सोना जब्त किया है।सीमा शुल्क विभाग की ओर से जारी बयान के अनुसार, तस्करी के प्रयास के अलग-अलग दो मामलों में ये सोने की बरामदगी की गयी है । इसमें कहा गया है कि दोनों मामलों में यात्री दुबई से यहां पहुंचे थे ।
बयान में कहा गया है कि पहले मामले में, सीमा शुल्क अधिकारियों ने 86.89 लाख रुपये कीमत के 1.684 किलोग्राम 24 कैरेट शुद्धता वाला सेना जब्त किया ।इस मामले में दुबई से आई महिला यात्री ने अंडरगारमेंट्स और सैनिटरी पैड में इन्हें छिपाया था।बयान में कहा या है कि एक अन्य मामले में सीमा शुल्क अधिकारियों ने दुबई से आने वाले एक यात्री के पास से 49.74 लाख रुपये कीमत का 24 कैरेट शुद्धता वाला 964 ग्राम सोना जब्त किया।इस मामले में कहा गया है कि पाउडर के रूप में शरीर में छिपाकर सोने की तस्करी करने का प्रयास किया गया था।Advertisement
Advertisement

Join Channel