For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

सदमे से बाहर निकले एमबाप्पे, छुट्टी को कैंसिल कर घरेलु टीम के साथ शुरू किया अभ्यास

पीएसजी को स्ट्रासबर्ग के खिलाफ 28 तारीख को फ्रेंच लीग के लिए लीग-1 मैच खेलना है, जिसमें एमबाप्पे तो दिख सकते हैं, मगर मेस्सी शायद ना दिखें.

01:01 PM Dec 22, 2022 IST | Desk Team

पीएसजी को स्ट्रासबर्ग के खिलाफ 28 तारीख को फ्रेंच लीग के लिए लीग-1 मैच खेलना है, जिसमें एमबाप्पे तो दिख सकते हैं, मगर मेस्सी शायद ना दिखें.

सदमे से बाहर निकले एमबाप्पे  छुट्टी को कैंसिल कर घरेलु टीम के साथ शुरू किया अभ्यास
हाल ही में फीफा विश्व कप के फाइनल में हारने वाली टीम फ्रांस के स्टार खिलाड़ी कायलियन एमबाप्पे एक बार फिर से निराशा को दूर कर मैदान पर प्रैक्टिस के लिए लौट चुके हैं. हम सब जानते हैं कि बीते 18 दिसंबर को अर्जेंटीना के खिलाफ फ्रांस की पेनाल्टी शूटआउट में 4-2 से हार हुई थी. उस फाइनल मुकाबले में एम्बाप्पे ने अपनी टीम को हार से  बचाने के लिए काफी मसक्कत की थी और पूरे मैच में हैट्रिक गोल दागे थे, मगर जीत दिलाने में असफल रहे थे। उसके बाद वो काफी निराश दिख रहे थे।
Advertisement
वहीं उन्होंने उस मुकाबले से पहले मंशा बनाई थी कि वो विश्व कप के बाद 10 दिन की छुट्टी लेंगे अपने खेल से. मगर अपने जन्मदिन के एक दिन के बाद ही छुट्टी को कैंसिल कर घरुलू टीम पेरिस-सैंट जरमन के कैंप में जाकर आगे की प्रैक्टिस करने लगे. वहीं इसी क्लब से खेलने वाले उनके साथी खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी फिलहाल अपने देश में चैंपियन बनने का जश्न मना रहे हैं.
Advertisement
पीएसजी को स्ट्रासबर्ग के खिलाफ 28 तारीख को फ्रेंच लीग के लिए लीग-1 मैच खेलना है, जिसमें एमबाप्पे तो दिख सकते हैं, मगर मेस्सी शायद ना दिखें.  वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एमबाप्पे का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है,जिसमें हम ये देख सकते है कि वो कैसे अपने टीम मेट को समझा रहे हैं.
दरअसल यह वीडियो फीफा विश्व कप फाइनल मुकाबले का है, जब हॉफ टाइम तक अर्जेंटीना ने फ्रांस पर 2-0 की मुकाबले में लीड ले ली थी. 45 मिनट के ब्रेक के समय जब पीछे चल रही फ्रांस ड्रेसिंग रूम में थी, तब एमबाप्पे ने अपने साथी खिलाड़ी को समझाते हुए कह रहे थे कि यह विश्वकप का फाइनल है और जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण मैच। हमारी स्थिति इससे ज्यादा खराब नहीं हो सकती है। हम वापस मैदान में खेलने चलते हैं या तो हम उन्हें खेलने देते हैं या फिर कुछ तीव्रता दिखाते हैं। हमें उनके साथ दो-दो हाथ करने हैं और कुछ अलग करके दिखाने की कोशिश करते हैं।
वहीं दूसरी ओर जश्न में डूबी अर्जेंटीना टीम के गोलकीपर एमेलियानो मार्टिनेज लगातार एमबाप्पे का मजाक बनाए जा रहे हैं. उन्होंने फाइनल मुकाबले को जीतने के बाद भी गोल्डन गल्बज नवाजे जाने पर भी जिस तरह की प्रतिक्रिया दी वो भी कॉनट्रोवर्सी का एक कारण बन गया था.  वहीं मार्टिनेज का एक पोस्ट भी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रेंड कर रहा हैं। पोस्ट में वो एमबाप्पे के चेहरे का एक छोटा सा खिलाड़ी हाथ में लिए नजर आ रहे हैं और मुंह पर अपनी उंगली रख चुप रहने को कह रहे हैं. इस पोस्ट के जरिए वो एमबाप्पे को क्या कहना चाह रहे थे, ये तो वहीं जाने. पर हम सब ये भी जानते हैं कि वो फाइनल में हार के बाद निराश एमबाप्पे फील्ड पर ही बैठे थे, तब मार्टिनेज ही पहले विपक्षी चैंपियन खिलाड़ी थे, जिन्होंने उनसे मुलाकात की थी और सांत्वना दिया.
Advertisement
Author Image

Advertisement
×