W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

एमसीए ने टी20 मुंबई लीग सीजन 3 के लिए खिलाड़ियों का पंजीकरण शुरू किया

एमसीए ने शुरू किया टी20 मुंबई लीग सीजन 3 के लिए पंजीकरण

11:44 AM Apr 03, 2025 IST | Juhi Singh

एमसीए ने शुरू किया टी20 मुंबई लीग सीजन 3 के लिए पंजीकरण

एमसीए ने टी20 मुंबई लीग सीजन 3 के लिए खिलाड़ियों का पंजीकरण शुरू किया
Advertisement

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) ने गुरुवार को टी20 मुंबई लीग के तीसरे सीजन के लिए खिलाड़ियों का पंजीकरण शुरू कर दिया है। इस लीग में मुंबई के अलग-अलग इलाकों की आठ टीमें हिस्सा लेंगी और इसका तीसरा संस्करण 27 मई से शुरू होगा। एमसीए में पंजीकृत 16 साल से अधिक उम्र के सभी खिलाड़ी इसमें अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। पंजीकरण की प्रक्रिया एमसीए की आधिकारिक वेबसाइट पर 10 अप्रैल तक खुली रहेगी।

एमसीए के सचिव अभय हदप ने कहा, “यह खिलाड़ियों के लिए अपने हुनर को दिखाने का बेहतरीन मौका है। इस लीग से कई बड़े क्रिकेटर उभरकर सामने आए हैं, और हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी इस मंच का फायदा उठाएं। टी20 मुंबई लीग शहर के क्रिकेटरों के लिए एक मजबूत आधार रहा है, और इस बार प्रतियोगिता और भी रोमांचक होने वाली है। हमें नई प्रतिभाओं के उभरने का इंतजार है। यह लीग मुंबई के बेहतरीन क्रिकेटिंग टैलेंट को सामने लाने के लिए जानी जाती है और कई युवा खिलाड़ियों के करियर को आगे बढ़ाने में मददगार रही है। यह मंच खिलाड़ियों को अपने खेल को निखारने और बड़ी पहचान बनाने का अवसर देता है।

बुधवार को एमसीए ने दो टीमों के संचालन के अधिकार को लेकर इच्छुक और योग्य पार्टियों से बोलियां आमंत्रित करते हुए एक निविदा दस्तावेज भी जारी किया। छह साल के अंतराल के बाद लौट रही इस लीग के तीसरे संस्करण में आठ टीमें हिस्सा लेंगी- नॉर्थ मुंबई पैंथर्स, एआरसीएस अंधेरी, ट्रायम्फ नाइट्स मुंबई नॉर्थ ईस्ट, नामो बांद्रा ब्लास्टर्स, ईगल ठाणे स्ट्राइकर्स, आकाश टाइगर्स मुंबई वेस्टर्न सबर्ब्स और दो नई टीमें। 2018 में शुरू हुई टी20 मुंबई लीग भारत की प्रमुख फ्रेंचाइजी-आधारित घरेलू टी20 लीगों में से एक बन चुकी है। इसने कई प्रतिभाशाली क्रिकेटरों को आगे बढ़ने का अवसर दिया है। इस लीग से यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे, तुषार देशपांडे और शम्स मुलानी जैसे खिलाड़ी निकले हैं, जिन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन कर ऊंचे स्तरों पर जगह बनाई है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Juhi Singh

View all posts

Advertisement
×