For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

MCC NEET UG Counselling 2025: MCC ने शुरू की Round 1 रजिस्ट्रेशन, जरूरी Dates और Process स्पष्ट

04:50 PM Jul 21, 2025 IST | Aishwarya Raj
mcc neet ug counselling 2025  mcc ने शुरू की round 1 रजिस्ट्रेशन  जरूरी dates और process स्पष्ट
MCC NEET UG Counselling 2025: MCC ने शुरू की Round 1 रजिस्ट्रेशन, जरूरी Dates और Process स्पष्ट

MCC NEET UG Counselling 2025: Medical Counselling Committee (MCC) ने आज यानी 21 जुलाई 2025 से NEET UG 2025 Round 1 counselling के लिए registration प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह बड़ी खबर  कई प्रमुख माध्यमों पर प्रकाशित हुई है । इस राउंड में MBBS/BDS सीटों के लिए इच्छुक उम्मीदवार अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकते हैं। Registration Window: 21 जुलाई (आज) से 28 जुलाई दोपहर 12 बजे तक ही खुला रहेगा ।

कैसे करें रजिस्ट्रेशन:

1. MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।

2. ‘UG Medical Counselling’ सेक्शन में Round 1 लिंक पर क्लिक करें।

3. आवश्यक जानकारी दर्ज करें, लॉगिन बनाएं।

4. आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करें।

5. सबमिट करें, con­firmation पेज डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें ।

 

Choice Filling & Locking , MCC NEET UG Counselling 2025

Choice filling: 22–28 जुलाई तक उपलब्ध, लॉकिंग 4 बजे से शाम 11:55 बजे तक होगी ।

Seat Allotment Process: 29–30 जुलाई तक चलेगा।

Seat Allotment Result: 31 जुलाई को घोषित किया जाएगा ।

रिपोर्टिंग और जॉइनिंग: 1–6 अगस्त तक चयनित कॉलेजों में रिपोर्ट करना होगा।

Institute Verification: 7–8 अगस्त को कॉलेज स्तर पर डाटा सत्यापन होगा ।

इस वर्ष counselling तीन राउंड में होगी, उसके बाद बची हुई vacancies के लिए “stray vacancy round” भी होगा ।

Seats की उपलब्धता और उम्मीदवारों की संख्या

MCC NEET UG Counselling 2025: इस बार लगभग 12 लाख से अधिक उम्मीदवार NEET UG में क्वालीफाई कर चुके हैं। उपलब्ध MBBS सीटों की संख्या लगभग 1.15 लाख है । MCC के तहत 15% All India Quota की सीटों के लिए counselling की जाती है; इसके अलावा BHU, AIIMS, JIPMER, AMU, ESIC व अन्य संस्थाओं की सीटें भी इसमें शामिल हैं ।

कौन–कौन पात्र है और दस्तावेज़ की आवश्यकता

MCC NEET UG Counselling 2025:

केवल वो उम्मीदवार Counselling में हिस्सा ले सकते हैं जिन्होंने NEET UG 2025 में कट‑ऑफ स्कोर पूरा किया हो ।

जिन सीटों पर counselling होती है:

15% All India Quota MBBS/BDS

100% सीटें BHU, AIIMS, JIPMER, AMU, DU/IP University (Dental), Jamia Millia Islamia Dentistry, ESIC IP quota आदि ।

Documents Required:

Admit Card एवं Scorecard

Class 10–12 Mark sheets & Passing Certificate

Birth Certificate (अगर 10वीं में जन्म न हो)

Category Certificate (SC/ST/OBC/EWS/PwD)

Domicile Certificate (State Quota)

Passport‑size Photos, Migration Certificate (यदि लागू हो)

Medical Fitness Certificate

वे कौन से कदम हैं जिनका ध्यान रखने की जरूरत?

1. सही टाइमिंग में रजिस्ट्रेशन व पेमेण्ट करना आवश्यक है – प्रत्येक प्रक्रिया की समय सीमा का पालन जरूरी है।

2. Choice filling מלאה करें, क्योंकि यही आपके seat allocation को प्रभावित करेगा।

3. आवश्यक दस्तावेज तैयार रखें, गलत या अपूर्ण दस्तावेज जमा करने पर सीट जोखिम में पड़ सकती है ।

4. Seat allocation के बाद colleges में समय पर reporting करें।

MCC द्वारा शुरू की गई NEET UG 2025 Round 1 counselling रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरुआत हो चुकी है और यह मेडिकल/Dental सीटों के लिए सशक्त शुरुआत है। योग्य उम्मीदवारों को अभी से तैयारी करनी चाहिए, deadlines का ध्यान रखना चाहिए और MCC की वेबसाइट पर समय–समय पर अपडेट देखते रहना चाहिए। इससे MBBS/BDS में दाखिले का मार्ग सुगम और व्यवस्थित रूप से सुनिश्चित होगा।

 

ये भी पढ़ेंः

एनसीईआरटी (NCERT) ने कक्षा 8 की सामाजिक विज्ञान की किताब में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं. नए संस्करण में कुछ ऐतिहासिक पात्रों को अलग नजरिए से प्रस्तुत किया गया है. नई किताब में मुगल शासक बाबर को एक क्रूर विजेता के रूप में दिखाया गया है. पहले की किताबों में बाबर के बारे में ऐसी भाषा का उपयोग नहीं किया गया था.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अकबर को अब न सिर्फ एक सहिष्णु शासक बल्कि एक ऐसा व्यक्ति बताया गया है जिसमें सहिष्णुता और कठोरता दोनों का मेल था. औरंगज़ेब को लेकर भी बदलाव किए गए हैं. किताब में लिखा गया है कि उसने मंदिरों और गुरुद्वारों को नष्ट किया था.

NCERT ने कक्षा 8 की इस किताब में किए अहम बदलाव, मुगलों को बताया…  

 

Advertisement
Author Image

Aishwarya Raj

View all posts

Advertisement
×