MCD ELECTION 2022 : आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में जारी किया अपना घोषणापत्र
आम आदमी पार्टी के मुखिया ने एमसीडी चुनाव 2022 के लिए आम आदमी पार्टी का घोषणा पत्र आज जारी कर दिया है. इसके साथ ही सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को सुंदर बनाने के लिए 10 गारंटी दी हैं।बता दें एमसीडी चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने वादा किया है कि दिल्ली में कूड़े के पहाड़ को साफ करेंगे। पार्किंग की समस्या को खत्म करेंगे।आवारा जानवरों का समाधान करेंगे। दिल्ली में बेहतर सड़कें-गलियां बनाएंगे। दिल्ली में शिक्षा-स्वास्थ्य बेहतर करेंगे। दिल्ली में सुंदर पार्क बनाए जाएंगे।
आम आदमी पार्टी के मुखिया ने एमसीडी चुनाव 2022 के लिए आम आदमी पार्टी का घोषणा पत्र आज जारी कर दिया है. इसके साथ ही सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को सुंदर बनाने के लिए 10 गारंटी दी हैं।बता दें एमसीडी चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने वादा किया है कि दिल्ली में कूड़े के पहाड़ को साफ करेंगे। पार्किंग की समस्या को खत्म करेंगे।आवारा जानवरों का समाधान करेंगे। दिल्ली में बेहतर सड़कें-गलियां बनाएंगे। दिल्ली में शिक्षा-स्वास्थ्य बेहतर करेंगे। दिल्ली में सुंदर पार्क बनाए जाएंगे। एमसीडी के कर्मचारियों को समय पर वेतन मिलेगा।व्यापारियों को समस्याओं से मुक्ति मिलेगी।सीएम केजरीवाल ने 10 गारंटीयों का वादा भी किया है।
आम आदमी पार्टी की 10 गारंटी
पहली गारंटी- दिल्ली को सुंदर बनाएंगे. कूड़ा, कूड़े के पहाड़ को हटाएंगे. दिल्ली में कूड़े के पहाड़ खत्म करेंगे।
दूसरी गारंटी- ये 16 नए पहाड़ बनाने की फिराक में हैं. हम नया कूड़े का पहाड़ नही बनने देंगे. हम कूड़े के निस्तारण के लिए लंदन, पेरिस टोक्यो से एक्सपर्ट बुलाएंगे।
तीसरी गारंटी- एमसीडी में भ्रष्टाचार खत्म करेंगे, नए बिल्डिंग बनाने के लिए नक्शा पास करेंगे. छोटे-मोटे उल्लंघन पर छोटी मोटी फीस तय करेंगे, उगाही बंद करेंगे.
चौथी गारंटी- पार्किंग की व्यवस्था दिल्ली में करेंगे. आवारा पशुओं से निजात दिलाएंगे।
पांचवी गारंटी- नगर निगम की सड़कें और गलियां ठीक करवाएंगे।
छठी गारंटी- नगर निगम के अस्पताल और स्कूल ठीक करवाएंगे।
सातवीं गारंटी- दिल्ली को साफ-सुथरे पार्कों की नगरी बनाया जाएगा।
आठवीं गारंटी- कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा. वक्त पर सैलरी मिलेगी।
नौंवी गारंटी- व्यापारी दुखी हैं. लाइसेंस की प्रक्रिया ऑनलाइन करेंगे।आसान बनाएंगे। कन्वर्जन फीस वाली प्रथा को खत्म करेंगे. उनकी हर समस्या को खत्म करेंगे।
दसवीं गारंटी- रेहड़ी-पटरी वालों के लिए वेंडिंग जोन बनाए जाएंगे। लाइसेंस दिया जाएगा। वसूली की प्रथा खत्म करेंगे।
गारंटी का वादा करते हुए केजरीवाल ने भाजापा पर निशाना साधा और कहा
कि आज हम आम आदमी पार्टी की 10 गारंटी रिलीज कर रहे हैं. हम जो कहते हैं वो करते हैं। हमारी गारंटी कभी नहीं टूटती है। दूसरी पार्टी वाले पहले वचनपत्र जारी करते हैं पर पूरा नहीं करते।फिर बाद में संकल्प पत्र लाते हैं। पिछली बार इन्होंने वादा किया कि निगम का पैसा सीधा केंद्र से लाएंगे, लेकिन ये 1 चवन्नी नहीं लाए। इनका नंबर 2 नेता आकर कहते हैं कि केजरीवाल पैसे नहीं देता। एक भी गली इन्होंने ठीक नहीं की। कूड़ा मुक्त दिल्ली की बात कही, पर गंदगी से नालियां भरी पड़ी हैं।