MCD ELECTION 2022 : दिल्ली में 2 से 4 दिसंबर तक रहेगा 'ड्राई डे', मतगणना वाले दिन भी नहीं मिलेगी शराब
राजधानी दिल्ली में नगर निगम चुनाव 2022 के चलते दिल्ली आबकारी विभाग ने एक महत्वपुर्ण घोषणा की है। दिल्ली में शुक्रवार से रविवार तक शराब की बिक्री पर रोक रहेगी।
03:32 PM Dec 01, 2022 IST | Desk Team
राजधानी दिल्ली में नगर निगम चुनाव 2022 के चलते दिल्ली आबकारी विभाग ने एक महत्वपुर्ण घोषणा की है। दिल्ली में शुक्रवार से रविवार तक शराब की बिक्री पर रोक रहेगी। दिल्ली MCD के 250 वार्डों के चुनाव के लिए 4 दिसंबर रविवार को मतदान होना है। 7 दिसंबर को मतगणना की जएगी । आबकारी विभाग ने ऐलान किया है कि 7 दिसंबर को भी ड्राई डे (dry day) मनाया जाएगा।
Advertisement
2 दिसंबर से 4 दिसंबर और 7 दिसंबर को ड्राई डे
आपको बता दें ड्राई डे उन दिनों को कहा जाता है जब सरकार दुकानों, क्लबों, बार आदि में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगा देती है। दिल्ली आयुक्त कृष्ण मोहन उप्पू ने बुधवार को एक अधिसूचना जारी की जिसमे कहा कि दिल्ली आबकारी नियमों 2010 के नियम 52 के प्रावधानों के अनुसार यह आदेश दिया जाता है कि 2 दिसंबर से 4 दिसंबर और 7 दिसंबर को ड्राई डे के रूप में मनाया जाएगा। औपचारिक रूप से मनाया जाएगा।
अधिसूचना में कहा-
विभाग द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया,दिल्ली में निकाय चुनाव को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने 2 दिसंबर को शाम साढ़े पांच बजे से 4 दिसंबर, 2022 को शाम 5,30 बजे तक और फिर से 7 दिसंबर, 2022 को दिल्ली के पूरे एनसीटी में मतगणना के दिन ड्राय डे घोषित किया है।
अधिसूचना में कहा गया है कि इन दिनों सभी शराब की दुकानें, बार, बिक्री के आउटलेट बंद रहेंगे। आबकारी विभाग और दिल्ली पुलिस यह सुनिश्चित करने के लिए शहर में गश्त करेगी कि शराब का अनधिकृत भंडारण या अनधिकृत शराब का परिवहन नहीं हो रहा है।
Advertisement