Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

MCD elections : BJP ने जारी किया स्टिंग AAP नेताओं पर 'पैसे लेकर टिकट...' बेचने का लगाया आरोप

दिल्ली में जल्द ही एमसीडी चुनाव (MCD elections)होने वाले है। बीजेपी (BJP)और आप (AAP) लगातार एक-दूसरे को घेरती हुई नजर आ रही है।

01:03 PM Nov 21, 2022 IST | Desk Team

दिल्ली में जल्द ही एमसीडी चुनाव (MCD elections)होने वाले है। बीजेपी (BJP)और आप (AAP) लगातार एक-दूसरे को घेरती हुई नजर आ रही है।

दिल्ली में जल्द ही एमसीडी चुनाव (MCD elections)होने वाले है। बीजेपी (BJP)और आप (AAP) लगातार एक-दूसरे को घेरती हुई नजर आ रही है। एक बार फिर भाजपा ने स्टिंग वीडियो जारी कर आप पार्टी पर टिकट बेचने का आरोप लगाया है। बता दे कि बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि आप के नेताओं के जिस तरह से स्टिंग सामने आ रहे है, उससे यह साफ हो गया है कि आम आदमी पार्टी पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी है। BJP ने जो स्टिंग जारी किया, वह रोहिणी के वार्ड 55 डी से संबंधित है। संबित पात्रा के मुताबिक, कांग्रेस से आम आदमी पार्टी में शामिल हुईं बिंदू ने ये पूरा स्टिंग किया है। 
Advertisement
 पुनीत गोयल मंत्री गोपाल राय का नजदीकी है 
संबित पात्रा ने कहा कि इनसे एमसीडी चुनाव में टिकट के बदले 80 लाख रुपये मांगे गए। इस वीडियो में बिंदु श्रीराम, पुनीत गोयल जो रोहिणी विधानसभा इंचार्ज और मंत्री गोपाल राय का भी नजदीकी है। इन दो के अलावा दिनेश सर्राफ और पठानिया भी हैं। संबित पात्रा ने कहा कि दिनेश सर्राफ आप के राज्यसभा एमपी के रिश्तेदार भी हैं।
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि बिंदु श्रीराम ने पुनीत गोयल से पूछा कि टिकट का क्या आदेश। पूरा दे दीजिए टोकन दे देती हूं। 21 लाख फिर 40 लाख और फिर 21 लाख देने की बात होती है। बिंदु श्रीराम को कहा जाता है कि पार्षद के टिकट के लिए पूरी रकम एकसाथ दे दीजिए। एक बार पैसे दे दीजिए 8 लोगों के नाम जा चुके हैं।
 एसीबी से शिकायत के बाद  कार्रवाई शुरू हुई 
पिछले हफ्ते ही एंटी करप्शन ब्रांच ने आम आदमी पार्टी के मॉडल टाउन से विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी के रिश्तेदार, पीए और एक अन्य को गिरफ्तार किया है। आरोप लगा था कि नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी के टिकट के लिए गोपाल खारी नाम के कारोबारी से 90 लाख रुपये में डील की थी। गोपाल खारी ने एसीबी से शिकायत की जिसके बाद यह पूरी कार्रवाई हुई।
Advertisement
Next Article