Medha Shankar Photos: 12th fail एक्ट्रेस Medha Shankar की ट्रेडिशनल लुक की सादगी कर देगी आपको मदहोश, देखें तस्वीरें
03:59 PM Jan 11, 2024 IST | Ekta Tripathi
Medha Shankar Photos: विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म 12th Fail में श्रद्धा जोशी का किरदार निभाकर लोगों को अपना दिवाना बनाने वाली एक्ट्रेस मेधा शंकर रातों-रात लाइमलाइट में आ चुकी है। फिल्म में जिस मासूमियत से उन्होंने श्रद्धा जोशी के किरदार को निभाया है उसका हर कोई अब कायल हो गया है। वहीं अब इंस्टाग्राम पर उनके मिलीयन में फॉलोअर्स हो गए है।
फिल्म में जितनी तारीफ विक्रांत मैसी की हो रही है उतनी ही मेधा शंकर भी हो रही है
फिल्म के रिलीज से ही मेधा लागातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है
मेधा ने अपनी शानदार एक्टिंग और खूबसूरती से फैंस का दुल जीत लिया है
इंस्टाग्रांम पर पहले मेधा के फॉलोअर्स 200K के करीब थे वहीं अब उनके फॉलोअर्स करीब 1.2 मिलियन हो चुके हैं
Advertisement
Advertisement