W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

मीडिया दिखा रही है लाशों के ढेर, आम लोगों के बीच के बीच फैल रही महामारी की दहशत: विजयवर्गीय

भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मंगलवार को कहा कि मीडिया द्वारा लाशों के ‘ढेर’ दिखाने से आम लोगों में कोविड-19 की दहशत फैल रही है और महामारी के मुश्किल दौर में ऐसी खबरें भी दिखाई जानी चाहिए जिनसे समाज में ‘सकारात्मक माहौल’ बन सके।

06:29 PM Apr 20, 2021 IST | Ujjwal Jain

भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मंगलवार को कहा कि मीडिया द्वारा लाशों के ‘ढेर’ दिखाने से आम लोगों में कोविड-19 की दहशत फैल रही है और महामारी के मुश्किल दौर में ऐसी खबरें भी दिखाई जानी चाहिए जिनसे समाज में ‘सकारात्मक माहौल’ बन सके।

मीडिया दिखा रही है लाशों के ढेर  आम लोगों के बीच के बीच फैल रही महामारी की दहशत  विजयवर्गीय
Advertisement
भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मंगलवार को कहा कि मीडिया द्वारा लाशों के ‘ढेर’ दिखाने से आम लोगों में कोविड-19 की दहशत फैल रही है और महामारी के मुश्किल दौर में ऐसी खबरें भी दिखाई जानी चाहिए जिनसे समाज में ‘सकारात्मक माहौल’ बन सके।
Advertisement
विजयवर्गीय ने यहां संवाददाताओं से कहा, “मैं मीडिया के लोगों से निवेदन करना चाहता हूं कि आप हर रोज कभी लाशों के ढेर, तो कभी तड़पते, चिल्लाते और मरते लोग दिखा रहे हैं। इससे आम लोगों में दहशत फैल रही है।”उन्होंने कहा, “आप इतिहास उठाकर देख लीजिए, हर 100 साल में एक बार महामारी हमेशा आती है। ऐसे समय में आप (मीडिया) यह भी दिखाएं कि डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ किस तरह लगातार काम कर रहा है।”
Advertisement
भाजपा महासचिव ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण काल में कई गैर मेडिकल पेशेवर व स्वयंसेवी संगठन महामारी से पीड़ित जनता की सेवा कर रहे हैं और इन लोगों की खबरें भी दिखाई जानी चाहिए, “क्योंकि इस वक्त समाज में सकारात्मक माहौल बनाना बेहद जरूरी है।”
Advertisement
संक्रमितों के लिए अस्पतालों में बिस्तरों, मेडिकल ऑक्सीजन और रेमडेसिविर दवा की कमी को लेकर राज्य की भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस के विपक्षी नेताओं द्वारा धरना देने के बारे में पूछे जाने पर विजयवर्गीय ने कहा कि महामारी के कठिन दौर में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम किया जाना चाहिए और राजनेताओं को आम लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई में मध्यप्रदेश राज्य सरकार महामारी के हालात से निपटने की हर मुमकिन कोशिश कर
Author Image

Ujjwal Jain

View all posts

Advertisement
Advertisement
×