Medical student gang-rape case: मेडिकल छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म मामले में ममता बनर्जी ने दी सफाई – “मेरी टिप्पणी को दिया जा रहा है राजनीतिक रंग”
Medical student gang-rape case: पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक मेडिकल छात्रा के साथ हुए कथित सामूहिक दुष्कर्म के मामले पर दिए गए अपने बयान को लेकर बढ़ती आलोचनाओं के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को सफाई दी। उन्होंने कहा कि उनकी टिप्पणी को गलत तरीके से पेश किया गया है।
अलीपुरद्वार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए ममता ने कहा,
“दमदम हवाई अड्डे पर की गई मेरी टिप्पणियों को जानबूझकर तोड़-मरोड़कर प्रस्तुत किया गया। मेरे शब्दों को गलत संदर्भ में लिया गया। मेरे साथ ऐसी घटिया राजनीति मत कीजिए।”
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि वे हमेशा मीडिया से सीधे संवाद करती हैं,
“दूसरों के विपरीत, मुझमें आपसे मिलकर सीधे बात करने की शालीनता है। कुछ लोग तो पहले से तय सवालों के ही जवाब देते हैं।”
Medical student gang-rape case में ममता का बयान – “किसी को बख्शा नहीं जाएगा”
बारिश और भूस्खलन से प्रभावित उत्तर बंगाल के दौरे पर रवाना होने से पहले ममता बनर्जी ने कोलकाता एयरपोर्ट पर पत्रकारों से कहा था कि सरकार इस घटना को बेहद गंभीरता से ले रही है।
उन्होंने कहा,
“यह एक स्तब्ध कर देने वाली घटना है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और पुलिस बाकी की तलाश कर रही है। किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा।”
क्या कहा था ममता ने, जिस पर मचा विवाद
ममता बनर्जी ने पहले अपने बयान में कहा था कि छात्राओं को देर रात बाहर निकलने से बचना चाहिए। उन्होंने कहा था,
“वह एक निजी मेडिकल कॉलेज में पढ़ती है। इसकी जिम्मेदारी किसकी है? रात के 12:30 बजे वह बाहर कैसे निकली? छात्रावास में रहने वाले छात्रों को नियमों का पालन करना चाहिए। हालांकि उन्हें जहां जाना चाहें, जाने का अधिकार है, लेकिन देर रात बाहर निकलने से बचना चाहिए।”
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जिस संस्थान में पीड़िता पढ़ती है, वह भी इस घटना के लिए जिम्मेदार है और कॉलेज प्रशासन को सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करने चाहिए।
Medical student gang-rape case में पुलिस का बयान – “तीन आरोपी गिरफ्तार”
पुलिस के अनुसार, यह घटना शुक्रवार रात एक निजी मेडिकल कॉलेज परिसर के बाहर हुई जब द्वितीय वर्ष की छात्रा अपने एक दोस्त के साथ खाना खाने के लिए बाहर गई थी। छात्रा ओडिशा के बालासोर जिले के जलेश्वर की रहने वाली है। पुलिस ने अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और बाकी की तलाश जारी है।
ममता का पलटवार – “केवल बंगाल पर ही सवाल क्यों?”
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह की घटनाएं बिहार, उत्तर प्रदेश और ओडिशा जैसे राज्यों में भी होती हैं, लेकिन कुछ लोग केवल बंगाल को निशाना बनाते हैं।
उन्होंने कहा,
“हम सभी राज्यों में होने वाली ऐसी घटनाओं की निंदा करते हैं। लेकिन कुछ चुनिंदा राज्यों में ही आक्रोश दिखाना राजनीति का हिस्सा बन गया है। बंगाल में हमारा रुख साफ है – ऐसे अपराधों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”