टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

मेडिको मेकर्स और रोटरी क्लब ऑफ पटना आर्यन्स ने आयोजित किया कुकिंग कंपीटीशन

ज्ञात हो कि मेडिको मेकर्स का मकसद बच्चों को मेडिकल प्रवेश परीक्षा की उचित तैयारी के साथ साथ एक जिम्मेवार नागरिक भी बनाना है।

09:48 AM Jan 02, 2020 IST | Desk Team

ज्ञात हो कि मेडिको मेकर्स का मकसद बच्चों को मेडिकल प्रवेश परीक्षा की उचित तैयारी के साथ साथ एक जिम्मेवार नागरिक भी बनाना है।

पटना : विजयनगर कंकडबाग स्थित मेडिको मेकर्स की मेजबानी में आज रोटरी क्लब ऑफ पटना आर्यन्स ने कुंिकंग कम्पीटिशन किचेन स्टार सीजन.1 कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें चार टीम मोदी हाउस, अटल हाउस,गांधी हाउस विवेकानन्द हाउस ने भाग लिया । जिसके कप्तान  ज्योति, निधि, जावेद व नवीन थे।
अपने कप्तान के नेतृत्व में स्वादिष्ट व्यंजन बनाकर गेस्ट ऑफ  ऑनर राजीव भार्गव ,मुख्य अतिथि डा. विनीश निरंजन , जज के पैनल में बैठे दिनेश कुमार पाण्डेय , संतोश कुमार एव संत सिंह, राहुल शरण व ई. सुश्मिता तथा अन्य गणमान्य अतिथि रवि कुमार पाण्डेय, आर.बी.मिश्रा के समक्ष पेश किया। अलग अलग टीम की ओर से कई प्रकार के वेजए नन वेज आइटम पेश किया गया।
स्वादिष्ट व्यंजनों की खुशबू ने जज पैनल के साथ साथ मुख्य अतिथि का भी  दिल जीत लिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मेडिको मेकर्स टीम से राकेश रमण ,अभिशेक राय, हीरा लाल, अभिनव, रंजू देवी व बच्चों ने अपना भरपूर योगदान दिया।
इस कार्यक्रम को आयोजित करने में मेडिको मेकर्स के निदेशक प्रियतम अभिनव व मृणाल कॉलेज ऑफ मैथमेटिक्स के निदेशक मृणाल कष्यप की अहम भूमिका रही। किचेन स्टार सीजन 1 कंप्टीशन की विजेता टीम निधि के नेतृत्व वाली टीम अटल हाउस रही। वहीं उप विजेता का खिताब  जावेद के नेतृत्व को विवेकानंद टीम रही। तीसरे नम्बर पर टीम मोदी हाउस और चौथे स्थान पर गांधी हाउस रही।
विजेता व उपविजेता टीम को रोटरी क्लब ऑफ पटना आर्यन्स व मेडिको मेकर्स के द्वारा ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मेडिको मेकर्स के संस्थापक प्रियतम अभिनव ने बताया कि यह प्रयास बच्चों में  पढ़ाई के साथ साथ घरेलू व पारिवारिक गुणों को समाहित करना है। ज्ञात हो कि मेडिको मेकर्स का मकसद बच्चों को मेडिकल प्रवेश परीक्षा की उचित तैयारी के साथ साथ एक जिम्मेवार नागरिक भी बनाना है।
Advertisement
Advertisement
Next Article