2 साल पहले बने खाली घर से आ रही थी तेज बदबू, दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी पुलिस, फिर जो देखा उड़ गए होश
Meerut Crime News: मेरठ मेडिकल थाना क्षेत्र के प्रवेश विहार में गुरुवार को छह माह से बंद मकान में युवक का शव फंदे से लटका मिलने से सनसनी फैल गई। शव की हालत इतनी गंभीर थी कि उसकी पहचान करना संभव नहीं हो सका। जानकारी के अनुसार, यह मकान बिल्डरों संदीप गुप्ता, अम्बुंज कंसल और सचिव अग्रवाल की साझेदारी में बनाया गया था। मकान लगभग छह माह पहले तैयार हो गया था, लेकिन खरीदार न मिलने के कारण यह खाली पड़ा था। मकान के मुख्य द्वार पर बिल्डरों का ताला लगा था।
UP News: बाथरूम में लटका मिला शव, निकल रहे थे कीड़े

गुरुवार सुबह संदीप गुप्ता मकान खोलने पहुंचे। जैसे ही ताला खोला, तेज दुर्गंध फैल गई। पहली मंजिल पर दुर्गंध और अधिक तीव्र थी। ऊपर के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। संदिग्ध स्थिति को देखते हुए बिल्डरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस और मेडिकल टीम मौके पर पहुंची। कमरे के बाथरूम में युवक का शव फंदे से लटका मिला।
एसपी सिटी और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। फोरेंसिक टीम ने कमरे से सैंपल जुटाए और प्रारंभिक जांच में अनुमान लगाया कि शव एक सप्ताह से अधिक पुराना हो सकता है। जांच में सामने आया कि मकान का मुख्य गेट बंद था, जबकि पहली मंजिल की छत का दरवाजा खुला था। कमरे में खून और दुर्गंध के स्तर को देखते हुए पुलिस किसी भी संभावना को नज़रअंदाज़ नहीं कर रही है।
Suicide News: पड़ोसियों ने पुलिस को दी खबर (Meerut Crime News)

पड़ोसियों ने बताया कि पिछले लगभग पांच दिनों से मकान से दुर्गंध आ रही थी। कई लोग इसे किसी मृत जानवर की दुर्गंध समझ रहे थे। करीब दस दिन पहले मकान देखने कुछ लोग आए थे, उसके बाद कोई गतिविधि नहीं हुई। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मौके पर पूरी तरह जांच की जा रही है और प्रारंभिक रूप से आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है और जल्द ही मामले की रिपोर्ट तैयार होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: लोकसभा में रवि किशन ने फर्जी मुकदमों पर उठाया सवाल, SC/ST एक्ट को लेकर ये क्या बोल गए सांसद?

Join Channel