Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मेरठ हत्याकांड : एक ही परिवार के पांच लोगों की निर्मम हत्या, बेड के अंदर छुपाए गए शव

उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक भयावह वारदात सामने आई…

06:20 AM Jan 09, 2025 IST | Shera Rajput

उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक भयावह वारदात सामने आई…

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक ही परिवार के पांच सदस्यों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

पुलिस के मुताबिक, कुछ शवों को बेड के अंदर छिपाया गया था, जिससे हत्याकांड की निर्ममता और भी ज्यादा चौंकाने वाली हो गई। हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है, लेकिन पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

इस जघन्य अपराध से स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही दोषियों को पकड़कर मामले का खुलासा किया जाएगा।

इस हत्याकांड ने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

भयावह वारदात

बता दे कि यह घटना मेरठ के लिसाड़ी गेट के सोहेल गार्डन के पास की है। यहां पर घर के अंदर पति-पत्नी और उनकी तीन बेटियों की लाश मिली है। जानकारी के मुताबिक मृतक मोइन पेशे से राजमिस्त्री था। मोइन और उसकी पत्नी साथ के तीन बेटियों की मौत हो गई।

डॉग स्क्वॉड से हत्या के सुराग ढूंढने की कोशिश

पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है। हत्या की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची। घटनास्‍थल पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया और डॉग स्क्वॉड से हत्या के सुराग ढूंढने की कोशिश की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है।

बच्चों की लाशों को बेड के अंदर छुपा दिया

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मृतकों में मोइन, उसकी पत्नी आसमा, तीन बच्चे अफ्सा (8), अजीजा (4), अदीबा (1) शामिल हैं। सभी के शव एक ही कमरे में मिले, साथ ही बच्चों की लाशों को बेड के अंदर छुपा दिया गया था।

इलाके में सनसनी

हत्या की वारदात का पता तब चला, जब मृतक मोइन का भाई सलीम गुरुवार शाम को घर पहुंचा। जब सलीम अपनी पत्नी के साथ पहुंचा, तो दरवाजा अंदर से बंद मिला, इसके बाद पड़ोसियों से बात करने पर पता चला कि बुधवार से कोई दिखाई नहीं दे रहा। जबरदस्ती दरवाजा तोड़कर अंदर जाने पर सभी दंग रह गए। पूरा पर‍िवार मृत म‍िला। एक ही परिवार के सभी सदस्यों की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैली गई। इस घटना से सभी लोग दंग हैं।

Advertisement
Advertisement
Next Article