For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Saurabh Murder Case में मेडिकल स्टोर पर छापा, ड्रग इंस्पेक्टर ने खंगाले रिकॉर्ड

Saurabh Murder: Muskan द्वारा खरीदी गई दवाओं की जांच में जुटी टीम

02:42 AM Mar 24, 2025 IST | IANS

Saurabh Murder: Muskan द्वारा खरीदी गई दवाओं की जांच में जुटी टीम

saurabh murder case में मेडिकल स्टोर पर छापा  ड्रग इंस्पेक्टर ने खंगाले रिकॉर्ड

उत्तर प्रदेश के मेरठ में सौरभ हत्याकांड मामले को लेकर रविवार को उस मेडिकल स्टोर पर भी पूछताछ की गई है जहां से उनकी पत्नी मुस्कान ने नशीली दवाएं खरीदी थी। मेरठ के ऊषा मेडिकल स्टोर पर ड्रग इंस्पेक्टर और उनकी टीम ने छापेमारी की है। ड्रग्स इंस्पेक्टर पीयूष शर्मा ने बताया कि वह मुस्कान वाले प्रकरण की जांच के लिए आए हैं। जांच के दौरान पता चला है कि हत्या की आरोपी मुस्कान ने कुछ दवाएं ऊषा मेडिकल स्टोर से ली थीं। उसी की जांच के लिए छापेमारी की गई।

सौतेली है मुस्कान की मां, सौरभ से लिए थे पैसे, Meerut Murder में आया नया मोड़

पीयूष शर्मा ने बताया कि इस बात की जांच की जा रही है कि मुस्कान ने किस तरह की दवाएं खरीदी थीं। ये दवाएं डॉक्टर द्वारा लिखी गई थीं या ‘ओवर द काउंटर’ दी गई थीं। मिडजोलम इंजेक्शन के बारे में बताया गया है कि वह डॉक्टर का पर्चा लेकर आई थी। अभी एक सप्ताह के नहीं, पिछले डेढ़-दो साल के रिकॉर्ड देखे जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि अगर बिना पर्चे के किसी मेडिकल स्टोर ने दवा दी है तो इतना जघन्य अपराध हुआ है कि आप भी उसमें शामिल माने जाएंगे और मुकदमा भी होगा। इसके अलावा, मेडिकल स्टोर का लाइसेंस जरूर रद्द किया जाएगा। नशे की दवा कोई नहीं बेच सकता है। यहां तक बेहोशी की दवा भी केवल अस्पताल में होती है। एंटी डिप्रेशन की दवा देते समय मेडिकल स्टोर को रिकॉर्ड रखना होता है। टीम में दो ड्रग इंस्पेक्टर और अन्य कर्मचारी थे जिन्होंने सभी प्रकार के रिकॉर्ड और कंप्यूटरों की जांच की।

मेडिकल स्टोर संचालक अमित जोशी ने बताया कि मुस्कान यहां कब और क्या दवा खरीद कर ले गई, यह बता पाना मुश्किल है क्योंकि यह बहुत दिन पुरानी की बात हो गई है। उन्हें पुलिस से पता चला कि वह यहां से दवा ले गई है। मोबाइल पर पर्चा दिखाकर वह दवा ले गई है, लेकिन क्या-क्या दवा ले गई, यह बता पाना बहुत कठिन है। डॉक्टर का पर्चा था। उसके बिना स्टोर पर दवा नहीं दी जाती है।

उन्होंने कहा कि वह विभाग की जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों सौरभ की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी थी और उसके शव के टुकड़े कर ड्रम में डालकर ऊपर से सीमेंट से चुनाई कर दी थी। दोनों अभियुक्त जेल में बंद हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×