For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Airforce Fighter Jet उड़ाएगी बस ड्राइवर की बेटी, ऑल इंडिया में दूसरी रैंक हासिल कर किया नाम रौशन

09:20 AM Nov 28, 2023 IST | Pratibha
airforce fighter jet उड़ाएगी बस ड्राइवर की बेटी  ऑल इंडिया में दूसरी रैंक हासिल कर किया नाम रौशन

Meerut Shruti Singh Fly A Plane : ये कहावत तो अपनी सुनी ही होगी। हौसलों से उड़ान भरने वालों को पंखों की जरूरत नहीं होती। ऐसी कहावत को सच साबित करके उत्तर प्रदेश की बेटी श्रुति सिंह ने कर दिखाया। जो अब देश के आसमान में सेना की विमान की कमान संभालेंगी। एयर फोर्स बनने की खबर मिलते ही पूरे परिवार में जश्न का माहौल है।

Meerut Shruti Singh Fly a Planeमेरठ की श्रुति उड़ाएगी सेना का विमान

श्रुति के पिता उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में सरकारी बस चलाते हैं। लेकिन अब उनकी बेटी सेवा के विमान उड़ाएंगे। श्रुति एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट में देश में दूसरी रैंक हासिल की है। श्रुति की सफलता ने पूरे मेरठ का नाम रोशन कर दिया है। वहीं श्रुति अपने इस कामयाब के पीछे की वजह अपने पिता और मां का त्याग बताती हैं।

Meerut Shruti Singh Fly a Plane

मां बाप के साथ गुरु कर्नल राजीव देवगन को दिया श्रेय

श्रुति के पिता केपी सिंह उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में एक ड्राइवर के पद पर तैनात हैं। जो कि सरकारी बस चलाते हैं। शायद किसी ने सोचा होगा कि एक ड्राइवर की बेटी सेना का विमान उड़ाएगी। लेकिन श्रुति ने अपनी काबिलियत और मेहनत के बदौलत यह कर दिखाया। अपनी कामयाबी का श्रेय श्रुति गुरु कर्नल राजीव देवगन को भी देती हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×