Meerut Toll Plaza News: टोलकर्मियों की गुंडागर्दी, सेना के जवान को लात-घूंसे और डंडे से पीटा
Meerut Toll Plaza News: देश की सेवा के लिए हमेशा तैनात सेना के जवान के साथ मारपीट और बर्बरता का वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि मेरठ-करनाल हाईवे पर स्थित भूनी टोल प्लाजा पर सेना का जवान दिल्ली एयपोर्ट जा रहा था तभी टोलकर्मियों के साथ सेना के जवान की बहस हो गई थी और यह बहस इतनी बढ़ गई की टोलकर्मी गुंडागर्दी पर उतर गए। टोलकर्मियों ने सेना के जवान को लात- घूंसे और डंडे से पीटा साथ ही जवान को बचाने आए दो भाइयों के साथ भी मारपीट की गई है।
Meerut Toll Plaza News
Bhuni Toll Plaza पर सेना के जवान के साथ मारपीट के बाद चीख-पुकार मच गई। इस घटना में सेना के जवान, उनके दो भाई समेत दो टोलकर्मी भी घायल हो गए है। घायलों को उपचार के लिए मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां टोलकर्मी की हालात नाजुक बताई जा रही है।
The fact that people can beat up someone publicly inspite of being fully aware that CCTVs are present and everyone has camera in their hand only shows that they are not afraid of law.
The worst part is, here it is our Army jawan being beaten by toll plaza staff in Meerut UP.… pic.twitter.com/kbE8T0xOfK— Prakaash (@Prakaash_KS) August 18, 2025
मामले की जांच कर रही पुलिस
Bhuni Toll Plaza पर सेना के जवान के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि सेना का जवान पास के ही गांव का रहने वाला है और कश्मीर में उनकी पोस्टिंग है। ड्यूटी पर जाने के दौरान उनके साथ मारपीट की गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं अन्य लोगों की तलाश जारी है।
क्या है पूरा मामला
सेना के जवान ड्यूटी पर जाने के लिए अपने भाई के साथ दिल्ली एयरपोर्ट के लिए निकले थे, लेकिन बताया जा रहा है कि भूनी टोल प्लाजा पर टोल फीस को लेकर सेना के जवान के साथ बहस शुरू हुई थी। टोलकर्मियों ने सेना के जवान के साथ मारपीट शुरू कर दी और बीच-बचाव में आए भाइयों के साथ भी मारपीट की गई है।