कभी ईंट भट्टे में काम करने वाली लाइबी ओइनम मणिपुर की पहली ऑटो ड्राइवर बनीं
आपने अपने आसपास ज्यादातर ऑटो चालक पुरुष ही देखें होंगे। ऐसे में किसी ऑटो ड्राइवर की जगह किसी महिला को गाड़ी चलाते हुए देख सभी लोग दंग रह जाते हैं।
12:24 PM Sep 13, 2019 IST | Desk Team
आपने अपने आसपास ज्यादातर ऑटो चालक पुरुष ही देखें होंगे। ऐसे में किसी ऑटो ड्राइवर की जगह किसी महिला को गाड़ी चलाते हुए देख सभी लोग दंग रह जाते हैं। लेकिन परिवार की जिम्मेदारी उठाने और खुद को दुनिया के सामने साबित करने का जज्बा तो केवल लाइबी ओइनम में ही था। जी हां बता दें कि 40 साल की उम्र में ऑटो चलाने वाली मणिपुर की लाइबी ओइनम पहली ऑटो ड्राइवर बन गई हैं।
Advertisement
पहले ओइनम ईंट भट्टे का काम करती थीं। लेकिन इस काम में पूरे परिवार का खर्चा उठा पाना बेहद मुश्किल था। उन पर मुसीबतों का पहाड़ तब टूटा जब उनके पति को रेअर डायबिटीज की बीमारी हो गई।
ऐसे में उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी गई। इस हालात में गृहस्थी चलाने के लिए ओइनम ने एक प्री पेड ऑटो खरीदा और इसे किराए पर चलाने के लिए दे दिया।
ड्राइवरों ने किए खूब सारे नुकसान
ड्राइवर लगातर नुकसान किए जा रहे थे जिसकी वजह से ओइनम को आर्थिक परेशानी से जूझना पड़ा। ऐसे में फिर उन्होंने खुद ही ऑटो चलाने का फैसला किया।
ओइनम ने बताया कि जब वो पहले वर्दी पहनकर ऑटो स्टैंड जाती थीं तब लोग उनका मजाक उड़ाते थे। लेकिन अब उनके हौंसले की दुनिया तरीफ करते नहीं थकती है।
Advertisement