Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

IPL 2022: सुरेश रैना का टूटा दिल, ऑक्शन में किसी भी टीम ने नहीं लगाई बोली

भारतीय टीम टी 20 बल्लेबाज और मिस्टर आईपीएल के नाम से फेमस सुरेश रैना के लिए लगता है शनिवार का दिन कुछ खास नहीं रहा है।

06:52 PM Feb 12, 2022 IST | Desk Team

भारतीय टीम टी 20 बल्लेबाज और मिस्टर आईपीएल के नाम से फेमस सुरेश रैना के लिए लगता है शनिवार का दिन कुछ खास नहीं रहा है।

भारतीय टीम टी 20 बल्लेबाज और मिस्टर आईपीएल के नाम से फेमस सुरेश रैना के लिए लगता है शनिवार का दिन कुछ खास नहीं रहा है। जी हां, दरअसल आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन के पहले राउंड में सुरेश रैना अनसोल्ड रहे और किसी भी टीम ने उन्हें पूछा तक नहीं।  इतना ही नहीं सुरेश रैना की पुरानी आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने भी उन्हें शामिल नहीं किया। 
Advertisement
रैना का दिल टूटा?
मिस्टर आईपीएल के नाम से अपना जादू चलाने वाले सुरेश रैना का बेस प्राइस महज दो करोड़ रुपये था और इससे पहले वह चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा थे। रैना को आईपीएल 2022 में कोई खरीदार ना मिलने से फैंस काफी ज्यादा दुखी हैं। मगर टीमों को उन्हें खरीदने का एक और मौका होगा। अगर उस दौरान भी रैना को कोई खरीदार नहीं मिला तो ये रैना के लिए भी एक बड़ा झटका होगा।
बता दें, रैना के अलावा ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर भी अनसॉल्ड हो गए हैं। दूसरी तरफ ड्वेन ब्रावो को एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने साथ जोड़ लिया है, ब्रावो 4.25 करोड़ रुपये में चेन्नई के साथ जुड़े हैं।
 
उल्लेखनीय है, आईपीएल के इतिहास में कुछ ऐसे बल्लेबाज रहे हैं, जिनका शुरू-शुरू में काफी शानदार बोलबाला रहा है। इन बल्लेबाजों में एक सुरेश रैना भी हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पहले ही सीजन से खेल रहे सुरेश रैना का आईपीएल में लगातार शानदार प्रदर्शन रहा है। सुरेश रैना ने अब तक कुल 205 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 5528 रन बनाए हैं। रैना ने 1 शतक के साथ ही 39 अर्धशतकीय पारियां खेली।
Advertisement
Next Article