टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

मैगा मॉक एक्सरसाइज का आयोजन होगा : अभिमन्यु

NULL

02:57 PM Dec 20, 2017 IST | Desk Team

NULL

चंडीगढ़: हरियाणा के राजस्व एवं आपदा प्रबन्धन मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भूकम्प जैसी जोखिम आपदाओं में कमी लाने के 10-प्वाइंट एजेण्डा के तहत हरियाणा के सभी 22 जिलों में 21 दिसम्बर को प्रात 10 बजे भूकम्प पर एक मैगा मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया जाएगा। कैप्टन अभिमन्यु ने सैक्टर 17 स्थित हरियाणा नव सचिवालय में आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि हरियाणा के इतिहास में पहली बार सभी जिलों में एक साथ यह एक्सरसाइज की जाएगी, जिसमें सेना, अद्र्धसैनिक बल, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड जैसी केन्द्रीय एजेंसियों के अलावा हरियाणा का आपदा प्रबन्धन से जुड़े सभी विभागों का अमला भाग लेगा। उन्होंने बताया कि सभी जिलों के उपायुक्तों को भी आज यहां चंडीगढ़ में बुलाकर वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग से सभी उपायुक्तों के साथ मैगा एक्सरसाइज की समीक्षा की गई।

उन्होंने बताया कि हरियाणा में 1720 में भूकम्प आया था, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.8 थी और उसके बाद 1921 में भूकम्प आया था। उन्होंने बताया कि एनसीआर में ऊंची इमारतें व बढ़ते शहरीकरण के कारण हरियाणा भूकम्प की एक जोखिम जोन में है। इस एक्सरसाइज का उद्देश्य भी जनसाधारण को भूकम्प के बचाव के प्रति जागृत करना है। साथ ही आपदा प्रबन्धन में जुड़ी एजेंसियों की तैयारियों का आकलन भी करना है।

कैप्टन अभिमन्यु ने बताया कि गृह मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन पर गठित राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के तत्वावधान में मैगा एक्सरसाइज का आयोजन होगा तथा सेना के ऑब्जर्वर हर जिले में अपने अमले के साथ तैनात होंगे और आकलन कर सरकार को इसकी रिपोर्ट देंगे। उन्होंने बताया कि 21 दिसम्बर को प्रात: 10 बजे सायरन बजेगा और जिलों के आपदा प्रबन्धन अमले द्वारा मॉक ड्रिल के लिए वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, आवासीय कॉलोनियों तथा शैक्षणिक संस्थानों को चिह्नित किया गया है। इस अवसर पर राजस्व एवं आपदा प्रबन्धन विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव केशनी आनन्द अरोड़ा, हरियाणा पुलिस महानिदेशक बीएस सन्धू, राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के सलाहकार वीके दत्ता के अलावा विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।

(आहूजा)

Advertisement
Advertisement
Next Article