मेघालय : कांग्रेस ने एमडीए में शामिल होने वाले अपने पांच विधायकों को किया निलंबित
कांग्रेस ने मेघालय में भाजपा समर्थित एमडीए में शामिल हो चुके अपने पांच विधायकों को निलंबित कर दिया है और उन्हें अपने फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए 10 दिनों का समय दिया है। यह जानकारी पार्टी प्रवक्ता ने मंगलवार को दी।
03:22 AM Feb 16, 2022 IST | Shera Rajput
Advertisement
कांग्रेस ने मेघालय में भाजपा समर्थित एमडीए में शामिल हो चुके अपने पांच विधायकों को निलंबित कर दिया है और उन्हें अपने फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए 10 दिनों का समय दिया है। यह जानकारी पार्टी प्रवक्ता ने मंगलवार को दी।
Advertisement
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने ‘ को बताया कि पांचों विधायक पिछले हफ्ते मेघालय जनतांत्रिक गठबंधन (एमडीए) में शामिल हो गए थे, लेकिन पार्टी नहीं छोड़ी थी।
Advertisement
उल्लेखनीय है कि इस घटनाक्रम में तब नया मोड़ आ गया जब तृणमूल कांग्रेस नेता मुकुल संगमा ने पांचों विधायकों को रात्रिभोज पर आमंत्रित किया। संगमा सहित 12 विधायक पिछले साल नवंबर में कांग्रेस छोड़ तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे, जिसके बाद रातों-रात तृणमूल कांग्रेस मेघालय विधानसभा में मुख्य विपक्षी पार्टी बन गई थी।
Advertisement
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने ‘‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘कांग्रेस नेतृत्व ने पांच विधायकों को निलंबित कर दिया है। उन्हें अपने फैसले पर पुनर्विचार करने और सरकार से समर्थन वापस लेने के लिए 10 दिन का समय दिया गया है, अन्यथा उन्हें कार्रवाई का सामना करना होगा।’’
इस घटनाक्रम पर इन विधायकों ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है लेकिन उनमें से एक ने पहचान गुप्त रखने की शर्त पर कहा कि पार्टी ने उनकी शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं की।
निलंबित कांग्रेस विधायक दल की नेता अम्परीन लिंग्दोह ने कार्यमंत्रणा समिति की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि संगमा ने पांच विधायकों को आमंत्रित किया है।
जब सवाल किया गया कि क्या तृणमूल कांग्रेस ने उन्हें पार्टी में शामिल होने का न्योता दिया है तो उन्होंने कहा, ‘‘हम इस समय मामले पर टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं। लेकिन हां, अभी-अभी संगमा ने हमें रात्रिभोज पर आमंत्रित किया है।’’

Join Channel