मेघालय : अवैध कोयला खदान में मजदूरों को निकालने के काम में नौसेना भी जुटी
मेघालय के पूर्वी जंतिया हिल्स जिले में एक अवैध कोयला खदान में पिछले 14 दिनों से फंसे हुए पांच कामगारों को निकालने के लिए जारी बचाव अभियान में रविवार को भारतीय नौ सेना भी शामिल हो गयी।
01:40 AM Jun 14, 2021 IST | Shera Rajput
मेघालय के पूर्वी जंतिया हिल्स जिले में एक अवैध कोयला खदान में पिछले 14 दिनों से फंसे हुए पांच कामगारों को निकालने के लिए जारी बचाव अभियान में रविवार को भारतीय नौ सेना भी शामिल हो गयी।
पूर्वी जंतिया हिल्स जिले के उम्पलेंग में हो रही बारिश के कारण कोयला खदान में पानी का स्तर दोबारा बढ़ गया है, जिसके कारण बचाव अभियान भी प्रभावित हो रहा है।
रिमोट से संचालित वाहनों (आरओवी) और हैंडहेल्ड सोनार से लैस नौसेना की एक टीम शनिवार रात को ही हादसे की जगह पर पहुंच गयी थी और उसने वहां अपने शिविर भी लगा दिए हैं।
Advertisement
Advertisement

Join Channel