BJP पर भड़कीं महबूबा मुफ़्ती, कहा-मजहब के नाम पर करते हैं प्रचार, तमाशा देख रहा है चुनाव आयोग
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर मजहब के नाम पर प्रचार करने का आरोप लगाया है।
01:24 PM Nov 12, 2022 IST | Desk Team
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर मजहब के नाम पर प्रचार करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मुल्क में मुसलमानों को खुलेआम धमकी दी जाती है और चुनाव आयोग तमाशा देख रहा है।
Advertisement
महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को अनंतनाग में बोलते हुए कहा, मौजूदा सरकार यहां (कश्मीर) सब कुछ बिगाड़ने के लिए है। कश्मीरी पंडित इतने लंबे समय से मांग कर रहे हैं कि जब तक कश्मीर में हालात बेहतर नहीं हो जाते, तब तक वे जम्मू में स्थानांतरित हो जाते हैं, लेकिन वे (सरकार) उनकी आय, राशन बंद कर देते हैं। बीजेपी वोट हासिल करने के लिए उनके संघर्ष का इस्तेमाल करती है।
पीडीपी प्रमुख ने कहा कि मुल्क में मुसलमानों को खुलेआम धमकी दी जाती है और चुनाव आयोग बिल्कुल शांत है। अब चुनाव आयोग पहले की तरह आजाद नहीं रहा। ये चुनाव आयोग का काम (जम्मू-कश्मीर में चुनाव) है। इससे ज्यादा BJP का काम है क्योंकि चुनाव आयोग BJP का एक हाथ बन गई है। क्योंकि हिमाचल प्रदेश में जिस तरह से मजहब के नाम पर बीजेपी के प्रचारक प्रचार करते हैं और चुनाव आयोग तमाशा देख रहा है।
चुनाव लड़ना मेरी प्राथमिकता नहीं : महबूबा
Advertisement
हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा था कि इस वक्त चुनाव लड़ना कम से कम उनकी प्राथमिकता नहीं है। उन्होंने कहा कि इस वक्त सबसे पहले प्राथमिकता यह है कि प्रदेश में पैदा हुए मौजूदा हालातों का कैसे मुकाबला किया जाए। उन्होंने कहा कि पीडीपी नौजवानों के लिए नया घर है। जो जितना काम करेगा, उतना आगे बढ़ेगा।