W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Mehndi Design For Tulsi Vivah: तुलसी विवाह में हाथों पर रचाएं ये 5 लेटेस्ट सिंपल मेंहदी के डिजाइंस, हर कोई करेगा बस आपकी तारीफ

01:43 PM Oct 31, 2025 IST | Anjali Dahiya
mehndi design for tulsi vivah  तुलसी विवाह में हाथों पर रचाएं ये 5 लेटेस्ट सिंपल मेंहदी के डिजाइंस  हर कोई करेगा बस आपकी तारीफ
Mehndi Design For Tulsi Vivah( Source: Social Media)
Advertisement

Mehndi Design For Tulsi Vivah: हर साल कार्तिक शुक्ल एकादशी युक्त द्वादशी तिथि के प्रदोष काल के दिन तुलसी विवाह मनाया जाता है। ये दिन हिंदू धर्म में बेहद शुभ माना जाता है। कहते हैं कि इसी दिन शालिग्राम जी के रूप में भगवान विष्णु ने तुलसी के रूप में माता लक्ष्मी से विवाह किया था। इस खास दिन पर महिलाएं न सिर्फ माता तुलसी का साज-श्रृंगार करती हैं बल्कि खुद भी नई दुल्हन की तरह तैयार होती हैं।

अब मेहंदी के बिना तो दुनिया का हर श्रृंगार फीका दिखता है। इसलिए यहां हम तुलसी विवाह के दिन की खास मेहंदी लेकर आए हैं। यहां आप तुलसी विवाह स्पेशल मेहंदी के एक से बढ़कर एक डिजाइन्स देख सकते हैं।

Mehndi Design For Tulsi Vivah: Tulsi Vivah 2025 Mehndi Ideas

1. Ring Finger Mehndi Design

Mehndi Design For Tulsi Vivah
Mehndi Design For Tulsi Vivah( Source: Social Media)

इस सरल लेकिन स्टाइलिश रिंग फिंगर मेहंदी डिज़ाइन में एक रेखा आपकी उंगली के सिरे से कलाई तक जाती है और फिर उसके चारों ओर घूमती है। आप इसे पत्तों, फूलों या बिंदीदार डिज़ाइनों से सजा सकती हैं।

2. Floral Mehndi Designs

Mehndi Design For Tulsi Vivah( Source: Social Media)
Mehndi Design For Tulsi Vivah( Source: Social Media)

हाथों के पीछे लगने वाले मेहंदी डिजाइन की बात करें तो फ्लोरल डिजाइन सदाबहार होते हैं और हर महिला के पसंदीदा होते हैं। इस साल भी इस तरह के फूलों वाले मेहंदी डिजाइन को हाथों के पीछे लगाने के लिए खूब पसंद किया गया।

3. Peacock Mehndi Designs

Mehndi Design For Tulsi Vivah( Source: Social Media)
Mehndi Design For Tulsi Vivah( Source: Social Media)

इस साल बाग में बैठे मोर के थीम वाले मेहंदी डिजाइंस ने काफी धूम मचाई है। यह डिजाइंस ना सिर्फ आपके हाथों को भरा हुआ दिखाता है बल्कि इसमें कला और सौंदर्य का अद्भुत संगम नजर आता है।

4. Minimal Mehndi Design

Mehndi Design For Tulsi Vivah( Source: Social Media)
Mehndi Design For Tulsi Vivah( Source: Social Media)

मिनिमल मेहँदी तुलसी विवाह के लिए बहुत ही सुंदर होता है। गुलाब, कमल और अन्य फूलों के आकार आपके हाथों को सजाते हैं। मेहंदी का यह डिजाइन लोगों में काफी लोकप्रिय है। इस डिजाइन को लोग सामान्य दिनों में भी लगाते हैं।

5. Half Hand Mehndi Design

Mehndi Design For Tulsi Vivah( Source: Social Media)
Mehndi Design For Tulsi Vivah( Source: Social Media)

अगर आपको थोड़ा समय मिल जाए, तो हाथ के आधे हिस्से में बेल या फूल वाला डिजाइन बना लें। इसे बनाने में मुश्किल से 10 मिनट लगते हैं, लेकिन यह दिखने में बहुत आकर्षक लगता है।

Also Read: Saree Design For Tulsi Vivah: इस तुलसी विवाह पर दिखना है सबसे हटके, तो पहने बॉलीवुड एक्ट्रेस जैसी ये ट्रेंडिंग साड़ी

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
Advertisement
×