Mehndi Function Outfit: मेहँदी फंक्शन में लगाना है सबसे अलग तो ग्रीन से हटके इन कलर्स को करें ट्राई
Mehndi Function Outfit: होने वाले दूल्हे को अपने लुक को लेकर ज्यादा सोचना नहीं पड़ता, लेकिन दुल्हनों के लिए शादी से पहले भी कई ऐसी रस्में होती हैं, जिसमें उनका सबसे खूबसूरत लगना जरूरी होता है। इसके साथ-साथ इन रस्मों में घर की महिलाओं का भी बड़ा योगदान होता है, ऐसे में वो भी अपना लुक खास ही रखना चाहती हैं। आज हम आपको आउटफिट के कुछ ऐसे कलर्स लेकर आये है, जिससे आप अपने लुक को खास बना सकती हैं।
Mehndi Function Outfit: ग्रीन से हटके इन कलर्स को करें ट्राई
1. Pastel Floral Lehenga

यदि आपका मन लहंगा पहनने का है तो हल्के और फ्लोरल प्रिंट वाले लहंगे मेहंदी फंक्शन के लिए परफेक्ट हैं। यह आपको मॉडर्न और पारंपरिक लुक का मिश्रण देगा। कुछ हटकर कैरी करना है तो हरे रंग की जगह पेस्टल शेड्स जैसे मिंट ग्रीन, बेबी पिंक या लैवेंडर रंगों का चयन करें। इसे फ्लोरल ज्वेलरी के साथ पहनें।
2. Pink Outfits

पिंक के कई सारे शेड्स आपको मिल जाएंगे, लेकिन मौका है शादी का तो इसके लिए ब्राइट शेड चुनें। लहंगा हो, साड़ी, सूट या फिर स्कर्ट- टॉप, हर एक में ये कलर अच्छा लगेगा। मिरर, गोटा- पट्टी वर्क के साथ तो ये कलर और भी ज्यादा खिलता है।
3. Green Anarkali

अनारकली कुर्ता को स्कर्ट या पलाज़ो के साथ पहनें। गोटा पट्टी वर्क वाले अनारकली कुर्ते मेहंदी फंक्शन के लिए परफेक्ट हैं। इसके लिए ग्रीन, येलो और रेड का कॉम्बिनेशन बढ़िया लगेगा। इस आउटफिट के साथ ट्रेडिशनल चूड़ीदार कंगन और मीनाकारी झुमके कैरी करें।
4. Orange Outfits

ऑरेंज भी शुभ मौकों पर पहना जाने वाला कलर है। इमेजिन करिए सब लोग ग्रीन में और आप ऑरेंज कलर में। डेफिनेटली ये कलर आपको इस मौके पर दिखाएगा हटके। हर तरह के ट्रेडिशनल वेयर्स में ये रंग जंचता है।
Also Read: बनने वाली है दुल्हन तो चूड़ा के लेटेस्ट डिजाइंस से करें अपना ब्राइडल लुक कंप्लीट, देखें फोटोज

Join Channel