W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

मेलबर्न टेस्ट : भारत की कसी गेंदबाजी के आगे आस्ट्रेलिया का शीर्ष क्रम ध्वस्त, अब निगाहें जीत पर

पहली पारी की अच्छी बढ़त के बाद गेंदबाजों के एक और उत्कृष्ट प्रदर्शन से भारत ने तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन सोमवार को यहां आस्ट्रेलिया को बैकफुट पर भेजकर चार मैचों की श्रृंखला बराबर करने की तरफ मजबूत कदम बढ़ाये।

01:21 PM Dec 28, 2020 IST | Ujjwal Jain

पहली पारी की अच्छी बढ़त के बाद गेंदबाजों के एक और उत्कृष्ट प्रदर्शन से भारत ने तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन सोमवार को यहां आस्ट्रेलिया को बैकफुट पर भेजकर चार मैचों की श्रृंखला बराबर करने की तरफ मजबूत कदम बढ़ाये।

मेलबर्न टेस्ट   भारत की कसी गेंदबाजी के आगे आस्ट्रेलिया का शीर्ष क्रम ध्वस्त  अब निगाहें जीत पर
पहली पारी की अच्छी बढ़त के बाद गेंदबाजों के एक और उत्कृष्ट प्रदर्शन से भारत ने तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन सोमवार को यहां आस्ट्रेलिया को बैकफुट पर भेजकर चार मैचों की श्रृंखला बराबर करने की तरफ मजबूत कदम बढ़ाये। 
आस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक छह विकेट पर 133 रन बनाये हैं और वह भारत से केवल दो रन आगे है। 
भारत ने कप्तान अजिंक्य रहाणे (112) के आकर्षक शतक और रविंद्र जडेजा (57) के अर्धशतक की मदद से अपनी पहली पारी में 326 रन बनाकर 131 रन की बढ़त हासिल की थी। आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 195 रन बनाये थे। भारत ने सुबह पांच विकेट पर 277 रन से आगे खेलना शुरू किया और तीसरे दिन पहले सत्र में 49 रन जोड़े और इस बीच अपने बाकी बचे पांचों विकेट गंवाये। आस्ट्रेलिया ने भी बीच में एक रन के अंदर तीन विकेट गंवाये जिससे भारत ने मैच पर शिकंजा कसा। 
आस्ट्रेलिया का स्कोर एक समय तीन विकेट पर 98 रन था जो मैथ्यू वेड (40), ट्रेविस हेड (17) और कप्तान टिम पेन (एक) के आउट होने से छह विकेट पर 99 रन हो गया। निचले क्रम के बल्लेबाजों ने भारत को फिर को परेशान किया क्योंकि आलराउंडर कैमरन ग्रीन (नाबाद 17) और पैट कमिन्स (नाबाद 15) ने दिन के बाकी बचे 18 ओवरों में कोई विकेट नहीं गिरने दिया। इन दोनों ने सातवें विकेट के लिये अब तक 34 रन जोड़े हैं। 
भारत की तरफ से जडेजा ने दो जबकि उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद सिराज ने एक – एक विकेट लिया है। भारत को इस बीच तेज गेंदबाज उमेश की सेवाएं नहीं मिली जिन्हें अपना चौथा ओवर करते समय पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैदान छोड़ना पड़ा। उमेश ने इससे पहले अपने दूसरे ओवर में ही जो बर्न्स (चार) को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया जिस पर बल्लेबाज एक रिव्यू भी गंवाया था। 

IND vs AUS : कप्तान कोहली ने की अजिंक्य रहाणे की जमकर तारीफ, ‘सर्वथा श्रेष्ठ पारी’

अश्विन ने मार्नस लाबुशेन (28) को अपनी कैरम बॉल के जाल में फंसाया। बल्लेबाज ने उनकी गेंद रक्षात्मक रूप से खेलने का प्रयास किया लेकिन वह बल्ले का किनारा लेकर पहली स्लिप में रहाणे के पास चली गयी। स्टीव स्मिथ (आठ) का लचर प्रदर्शन बरकरार रहा और अपने करियर में दूसरी बार उन्होंने पूरे मैच में 10 से कम रन बनाये। बुमराह ने उन्हें लगातार लेग स्टंप पर गेंद करायी और आखिर में उनकी ऐसी ही एक गेंद गिल्ली को गिराकर भारत को महत्वपूर्ण विकेट दिला गयी। बल्लेबाज ही नहीं गेंदबाज को विश्वास नहीं हुआ कि विकेट गिर चुका है। 
जडेजा ने 38वें ओवर में पहली बार गेंद संभाली और वेड की जुझारू पारी का अंत करके सफलता हासिल करने में देर नहीं लगायी। जडेजा की पगबाधा की विश्वसनीय अपील पर वेड ने रिव्यू भी गंवाया। उन्होंने 137 गेंदें खेली तथा तीन चौके लगाये। इसके बाद सिराज अपना अगला स्पेल करने के लिये आये और उन्होंने पहली गेंद ही हेड को दूसरी स्लिप में कैच करा दिया। जडेजा ने पेन को विकेट के पीछे कैच कराया। अंपायर की न पर रहाणे ने रिव्यू लिया। रीप्ले से लगा कि गेंद ने बल्ले को स्पर्श किया था लेकिन आस्ट्रेलियाई कप्तान इस फैसले से खुश नहीं दिखा। 
भारत को आखिरी सत्र में कमिन्स का विकेट भी मिल जाता लेकिन अश्विन की गेंद पर पंत उनका कैच लेने में नाकाम रहे। 
इससे पहले रहाणे की आकर्षक शतकीय पारी का रन आउट होने से अंत हुआ। वह टेस्ट मैचों में पहली बार रन आउट हुए। उन्होंने 223 गेंदें खेली तथा 12 चौके लगाये। रहाणे ने जडेजा के साथ छठे विकेट के लिये 121 रन की साझेदारी की। जडेजा की 159 गेंद की पारी में तीन चौके शामिल हैं। 
जडेजा जब अर्धशतक से एक रन दूर थे तब उन्होंने शार्ट कवर पर शॉट खेला और रन के लिये दौड़ पड़े। रहाणे ने उन्हें वापस नहीं भेजा और आगे बढ़ गये पर समय पर क्रीज तक नहीं पहुंच पाये। जडेजा की आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों ने उनकी शार्ट पिच गेंदों से कड़ी परीक्षा ली। उन्होंने अर्धशतक पूरा करने के बाद अपने चिर परिचित अंदाज में तलवार की तरह बल्ला घुमाया। इसके बाद मिशेल स्टार्क (78 रन देकर तीन विकेट) की एक शार्ट पिच गेंद पर पुल करके उन्होंने डीप मिडविकेट पर कैच दिया। 
भारत के निचले क्रम के अन्य बल्लेबाज संघर्ष नहीं कर पाये। अश्विन ने 14 रन बनाये। नाथन लियोन (72 रन देकर तीन) और जोश हेजलवुड (47 रन देकर एक) ने भारत के पुछल्ले बल्लेबाजों को समेटने में देर नहीं लगायी। 

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज स्टार्क ने मौके गंवाने पर जताया अफसोस, भारतीय कप्तान रहाणे की हुई तारीफ

Advertisement
Advertisement
Author Image

Ujjwal Jain

View all posts

Advertisement
Advertisement
×