Men Stylish Outfit 2024: इन स्टाइलिश आउटफिट्स में आप दिखेंगे इतने हैंडसम कि लग जाएगी रिश्तों के लिए लाइन
बॉलीवुड के स्टाइलिश हीरो शाहिद कपूर अपने ड्रेसिंग सेंस से हमेशा ही सबको इंप्रेस कर देते हैं
हाल ही में शाहिद डिजाइनर गौरव गुप्ता के डिजाइन किए वेलवेट टक्सीडो सूट में नजर आए, इस ब्लैक सूट की खासियत थी इस पर किया गया स्टाइलिश स्टेरॉयड वर्क
इस तरह के सूट में आप सबसे अलग नजर आएंगे, अगर आपकी हाइट कम है तो आप पर टक्सीडो सूट ज्यादा अच्छे लगेंगे
वहीं ब्लैक कलर में आप लंबे और स्लिम नजर आएंगे
शादी फंक्शन में ट्रेडिशनल आउटफिट का अपना ही अलग महत्व होता है, अगर आप भी कोई ट्रेडिशनल आउटफिट खोज रहे हैं तो एक्टर विकी कौशल का यह अवतार आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है
इस ब्लैक शेरवानी को पहनने के बाद सभी आपकी तारीफ करेंगे, ध्यान रखें इन दिनों शॉर्ट शेरवानी का ट्रेंड है
विकी ने ब्लैक कुर्ते के ऊपर ब्लैक नी लेंथ वेलवेट शेरवानी वियर की है, इस शेरवानी की खासियत है इसपर किया गया सीक्वेंस वर्क
अगर शादी में आप क्लासिक, रॉयल और हैंडसम नजर आना चाहते हैं तो चॉकलेटी हीरो कार्तिक आर्यन को फॉलो करना न भूलें
कार्तिक का यह क्लासिक स्टाइल आपके लिए एक परफेक्ट चॉइस हो सकती है, मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के डिजाइन की गई इस ब्लैक शेरवानी की बात ही कुछ अलग है
स्टाइलिश ब्लैक कुर्ते के साथ कार्तिक ने ब्लैक नी लेंथ शेरवानी वियर की है, इस शेरवानी पर व्हाइट थ्रेड से एंब्रायडरी वर्क किया गया है, जो इस शेरवानी को बहुत ही ग्रेसफुल लुक दे रहा है
कार्तिक ने पयजामा की जगह स्लिम पेंट वियर की है, शेरवानी के साथ इन दिनों स्लिम पेंट ही चलन में हैं, ये आपको सटल लुक देती हैं
विंटर सीजन की वेडिंग में गहरे रंग के कपड़े और ज्यादा रॉयल लुक देते हैं, इन दिनों कश्मीरी कढ़ाई भी ट्रेंड में है
आप भी एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की तरह एक डार्क कलर का कश्मीरी कढ़ाई का कुर्ता इस विंटर सीजन में अपनी वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें
इस तरह का कुर्ता शादी की किसी भी फंक्शन में काफी रीगल लुक देगा, साथ ही यह पहनने में काफी आरामदायक होते हैं
किसी भी आउटफिट को स्टाइलिश दिखाने के लिए उसमें बड़े नहीं, बल्कि कुछ छोटे-छोटे बदलाव करना ही काफी है
अर्जुन कपूर का यह टक्सीडो सूट इसी का उदाहरण है, इन दिनों वेलवेट सूट ट्रेंड में है
अर्जुन ने इसमें बहुत ज्यादा एक्सपेरिमेंट न करते हुए सिर्फ डार्क ग्रीन का एक्स फैक्टर जोड़ा है
आप भी ऐसे ही एक शिमरी लुक पा सकते हैं, यह स्टाइल आपको अलग भी दिखाएगा और सटल लुक भी देगा